Home देश बाली में आई माताजी के 608 वां अवतरण दिवस पर दो दिवसीय...

बाली में आई माताजी के 608 वां अवतरण दिवस पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शोभायात्रा, भजन संध्या सहित प्रतिभावान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

फालना । बाली नगर में भादवी बीज के अवसर पर आई माताजी के 608 वां अवतरण दिवस पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि संत भंवर महाराज नारलाई के सानिध्य में हुआ। सीरवी समाज युवा समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने बताया कि सीरवी समाज व सीरवी आई जी युवा समिति के तत्वाधान में भादवी बीज के अवसर पर शनिवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही रविवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह सहित आई माताजी का भव्य वरघोड़ा व शोभायात्रा आईमाता वढेर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से हुए निकाला।

शोभायात्रा में 6 ट्रेक्टर में झांकियां, पुरुष गैर, बालकों की गैर, महिलाओं का गरबा करती हुई चल रही थी। कई महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा का जैकल जी मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। एक शाम आई माताजी के नाम भजन संध्या में मुख्य अतिथि संत भंवर महाराज नारलाई धाम के सानिध्य में भजनों का शुभारंभ हुआ। भजन संध्या में गायक कलाकार ओम भारती गोश्वामी, महेंद्र वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। दो दिवसीय आयोजन को लेकर 28 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित गया। जिसमें विभिन्न परिक्षाओं में 80 % से अधिक अंक या व्यवसायीक डिग्री प्राप्त करने वाली 39 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी भींडर चित्तौड़गढ़, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, भरत चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका बाली व अशोक गहलोत अध्यक्ष श्रीआईजी युवा समिति बाली, कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार व कोटवाल व जमाधारी सहित सीरवी समाज बाली उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version