Wednesday, September 27, 2023
Homeराज्य-शहरनाणादानवरली ग्राम में समुदाय संचालित जल सुरक्षा योजना का आयोजन

दानवरली ग्राम में समुदाय संचालित जल सुरक्षा योजना का आयोजन

फालना । बाली उपखंड के ग्राम पंचायत बेरडी के राजस्व गांव दानवरली में सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल व ग्राम सेवक सुनीत कुमार के निर्देशन में जल सुरक्षा योजना कार्यशाला 16 अगस्त से 18 अगस्त 2023 तक तीन दिवशीय  कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमे गांव के 63 लोग भाग लिए। कार्यशाला की शुरुआत सी. एम. एफ. टाटा ट्रस्ट व वन ड्रॉप संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।  जल सुरक्षा करने के लिए समुदाय की समझ व योजना क्रियान्वयन में सहभागिता महत्वपूर्ण होगी।

साथ ही बताया पानी की बचत के लिए खेती बाड़ी के तौर तरीका में तकनीक का इस्तेमाल जैविक खेती पर जाना होगा । तीन दिन की कार्यशाला में दानवरली गांव का जल बजट बनाकर समुदाय के साथ काम किया जाएगा। कार्यशाला में सी.एम.एफ संस्था से हेमाराम , ललिता उपस्थित रहे। कार्यशाला में शीला कुमारी, पेपी बाई, बादली बाई, लसी बाई, सरमी बाई, पवनी बाई, धनी बाई, सीमा बाई, हिराराम, रताराम, कानाराम , भूराराम, नंगाराम,लासाराम व गांव के समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!