फालना । बाली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट बालियान के पुनाडिया निवासी एक छात्र जो पिछले तीन साल से 10वीं स्टेट ओपन में फॉर्म भरना चाहता था। लेकिन फ्रॉम के पैसे नही होने चलते उसकी ईच्छा अधूरी रह रही थी। तीन साल में छात्र ने कही बार लगातार प्रयास भी किया। शुक्रवार को छात्र की फीस भरकर एडमिशन करवाया गया।
ग्राम पंचायत कोट बालियान के गांव पुनाडिया निवासी दीपक नाथ पुत्र अनारनाथ जिसकी किसी कारणवश पढ़ाई बीच मे छूट गई थी। उसकी उम्मीद थी कि आगे पढ़ना लेकिन फीस का अभाव था,शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कोग्रेस फेडरेशन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष शैतानसिंह ने छात्र की इच्छा पूरी करते हुए बाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं एडमिशन करवाया। वह हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान शिक्षक नरपत सिंह राजपुरोहित,अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
