Home राज्य-शहर फालना प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर को लेकर मुंबई में बैठक हुई आयोजित

प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर को लेकर मुंबई में बैठक हुई आयोजित

राष्ट्र धरोहर के लिए प्रवासी बंधुओ को समर्पण के लिए किया निवेदन

फालना । प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर को लेकर श्री क्षेत्रपाल जैन अतिथि भवन ,दादी सेठ अगियारी लेन, चीरा बाजार, मुंबई में बैठक आयोजित हुई। संयोजनकर्ता नरेन्द्र परमार ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निम्बाराम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणपत कोठारी, मुख्य अतिथि बाबूभाई रावल एवम भूलेश्वर नगर संघ चालक जयसिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता को दीप प्रज्वलन कर की गई एवं रितेश जैन ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम में राहुल नारवेकर महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष, राज के पुरोहित पूर्व मंत्री,अतुल शाह पूर्व विधायक, बाबू सिंह राजपुरोहित, मिलाप कानूनगो, जनक संघवी पूर्व नगरसेवक, कनु भाई रावल, पारस रांका, गिरिराज लखोटिया,गोविंद पुरोहित, नरेंद्र चौधरी, धीरज भंडारी,रंजीत बाफना, भेरू मल राठौड़,कांतिलाल कितावत, हुकम सिंह राजपुरोहित, महेंद्र राजपुरोहित, अरविंद राजपुरोहित, भरत राजपुरोहित,किरण कितावत, मंगल पुरोहित, भिक सिंह राजपुरोहित, प्रमोद मुनोयत , खेतसिंह राजपुरोहित, महिपाल राठौड़, रतन सिंह राजपुरोहित, रणवीर गेमावत, प्रकाश चोपड़ा,दिनेश पुरोहित, नरेश पुरोहित, रूप सिंह, कुलदीप सिंह, जितेंद्र भंडारी, ललित शक्ति , जितेंद्र टेलर, कैलाश सिंह एवम काफी सदस्य बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निंबाराम ने प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर की विस्तृत जानकारी देते हुए राष्ट्र की धरोहर के लिए प्रवासी बंधुओ को समर्पण के लिए निवेदन किया । जिससे इस धरोहर को ऐतिहासिक विश्व का तीर्थ स्थल बनाने में आप सभी का योग दान रहे। कार्यक्रम में सेलो ग्रुप के प्रदीप घीसूलाल जी राठौड़ का आभार व्यक्त किया एवम जितने भी सहयोगी उनकी अनुमोदना की।

कार्यक्रम में भाईसाब का जीवन परिचय बाबू सिंह राजगुरु ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र परमार ने किया। एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष गणपत कोठारी ने सभा के समापन की घोषणा करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version