Wednesday, June 11, 2025
Homeराज्य-शहरफालनाडॉ.व्यास दम्पति की तृतीय पुण्यतिथि पर फालना शहरवासियो ने भावभीनी श्रद्धांजलि के...

डॉ.व्यास दम्पति की तृतीय पुण्यतिथि पर फालना शहरवासियो ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ किया याद

फालना । फालना मे व्यास हॉस्पीटल नहीं बल्कि गौडवाड का एक भव्य मंदिर था यही बात आज सभी शहर वासियो के मुख से निकलती हे की हॉस्पिटल मे जाते ही मरीज ठीक होकर लौटते थे भगवान का दुसरा रूप डॉ के.के.व्यास व डॉ किरण व्यास थी । जब भी इलाज के लिए या आपसी मिलन के लिए जाते तो उनकी हंसमुखता,मधुर वाणी से मरीज का आधा दुःख वही दूर हो जाता था आधा दवाई लेते हुए या यू कहूँ कि एक कल्पवृक्ष गौडवासियों ने खो दिया हैं ।

हे ईश्वर ऐसी महान पुण्य आत्मा को चिर शांति प्रदान करे वे हमेशा हमारे सब के ह्नदय में बसे रहेगें ऐसी अमर आत्मा को शहरवासियो ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए उनके नेक ओर अच्छे व दिलो मे निवास करने वाली बातो को याद किया जो हमेशा हि दिलो मे रहेगी जिसको खुडाला फालना का हर एक व्यक्ति कभी नहीं भूल सकता ।

इस दौरान अपनी नम आँखो से ठा.अभिमन्यु सिंह फालना गांव, रामकिशोर गोयल, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रमेश शाह, सुरेश राजपुरोहित, संभव जैन, रितेश अग्रवाल, सरपंच जगदीश चौधरी, अनिल अग्रवाल,सुरेशचंद्र अग्रवाल,अंकित राठौड़, रोहित राज तिवारी, अनंत नारायण सिंह, महेंद्र धोका,दिलीप जोशी, महिपाल सिंह आकड़ावास, जीतेन्द्र कलावंत, अविनाश अग्रवाल, देवेंद्र सिद्धावत, कुणाल पवार,ललित मालवीय, मनीष गुर्जर, जीतेन्द्र सिद्धावत, सुरेश दमामी,सुख सिंह खंगारोत,राजीव अग्रवाल, ओमप्रकाश गौड़,फुलेश प्रजापति,प्रवीण गोयल इत्यादि लोगो ने श्रद्धांजलि देते हुए याद किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!