Home देश भाटूंद मे गणपति विसर्जन में उमडा जन सैलाब

भाटूंद मे गणपति विसर्जन में उमडा जन सैलाब


फालना । बाली उपखण्ड के भाटूंद मे गणपति विसर्जन को लेकर गांव में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए गुलाल उड़ाते हुए शोभा यात्रा में नृत्य के साथ गांव की गलियों से होते हुए परशुराम तालाब पर पहुचे एवं भरत महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रो के साथ गणपति महाराज की विशेष पूजा कर परशुराम तालाब में गणपति विसर्जन किया गया ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version