Home देश श्री वरकाना जैन तीर्थ स्थल ट्रस्ट मंडल चुनाव में बाली के नरेंद्र...

श्री वरकाना जैन तीर्थ स्थल ट्रस्ट मंडल चुनाव में बाली के नरेंद्र परमार ट्रस्टी पद पर विजयी


फालना । श्री वरकाना जैन तीर्थ स्थल गोडवाड ओसवाल जैन समाज की राजधानी है इसके पांच साल में चुनाव होते है। गोडवाड जैन समाज के 72 गावो से ट्रस्ट मंडल प्रतिनिधि चुनकर वरकाना भेजते है हर गांव से प्रतिनिधि चुनकर आने के बाद अध्यक्ष और ट्रस्ट मंडल के चुनाव होते है अबकी बार बाली से नरेन्द्र परमार प्रतिनिधि चुनकर गए जो वरकाना ट्रस्ट मंडल चुनाव में खड़े हुए ट्रस्ट मंडल चुनाव में 32 प्रतियाशी चुनाव में खड़े हुए। जिसमे रमेश कोठारी पैनल से नरेन्द्र परमार सहित 18 सदस्य खड़े हुए। जिसमे नरेन्द्र परमार सहित 13 ट्रस्टी जीत कर आए। और अध्यक्ष के लिए रमेश कोठारी बिठुडा भारी मतों से जीते।

error: Content is protected !!
Exit mobile version