Home करिअर एजुकेशन लोढा स्कूल फालना की शिक्षिका पूनम गोयल बनी मास्टर रिसोर्स पर्सन

लोढा स्कूल फालना की शिक्षिका पूनम गोयल बनी मास्टर रिसोर्स पर्सन

फालना । राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार ,नई दिल्ली विज्ञान केंद्र, ग्वालियर, मध्य प्रदेश एवं प्रकृति मीडिया शाला के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर मैं दिनांक 9 से 13 सितंबर 2023 को संभागीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कनकराज सावंतराज लोढ़ा पब्लिक स्कूल की विज्ञान शिक्षिका पूनम गोयल ने भाग लेकर “इको यूरेका किट “को उपयोग कर विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न आयामों को सुगमता से पढ़ाने का प्रशिक्षण लिया। इस किट के उपयोग तथा शिक्षण कौशल को रुचिपूर्ण तरीके से गुणवत्ता पूर्ण समावेशी प्रकारों का भी विषय विशेषज्ञो द्वारा विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात श्रीमती पूनम गोयल पाली जिले में मास्टर रिसोर्स पर्सन के रूप में अपनी सेवाएं देगी जिससे विज्ञान शिक्षण की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी। भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में पाली जिले से श्रीमती पूनम गोयल की इस उपलब्धि पर श्री एस.पी.यू .जैन शिक्षण संघ फालना के समस्त पदाधिकारीगण,सीईओ व संस्था के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाऐ व बधाई दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version