
फालना । बाल नृत्यांगना, तेरहताली कलाकारा बाली ब्लॉक की ब्रांड एंबेसेडर अधिश्री सिंह को साहित्य मंडल नाथद्वारा द्वारा “बालश्री रत्न”की उपाधि से विभूषित किया गया,साहित्य मंडल नाथद्वारा साहित्य के क्षेत्र में राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में लगभग सौ वर्षो से कार्य कर रहा है श्याम देवपुरा,आशा पांडेय तथा भारतवर्ष से आए हुए विभिन्न साहित्यकारों के बीच अधिश्री का सम्मान किया गया । अधिश्री सिंह महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बाली ब्लॉक की ब्रांड एंबेसडर भी है ।
इस अवसर पर सिंह बधाई देने वालों में उद्योग मंडल के डायरेक्टर बहादुर सिंह खालसा, अनंत नारायण सिंह, रामकिशोर गोयल, नरेंद्र सुथार , व्यापार संघ फालना अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा, आर्य मिहिर, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिद्धावत , सुरेंद्र सिंह, बंसीलाल मालवीय, मोहित मेहता, जसवंत सिंह देवड़ा, अविनाश अग्रवाल, घीसा राम चौधरी, डूंगर सिंह भाटी आदि लोगों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की ।