Home कृषि समाचार श्रीसेला में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम...

श्रीसेला में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बाली उपखंड के श्रीसेला में गोचर भूमि में अतिक्रमण हो रखा है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महिलाओं और ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बाली तहसील के धणी ग्राम पंचायत के श्रीसेला ग्राम में प्रभावशाली लोगों ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार का अवकाश देखकर ये अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीणों ने उस अतिक्रमण को हटाकर सीमांकन करवाने और गोचर की साफ-सफाई करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि कब्जा करते समय पटवारी को सूचना देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की।

इस दौरान नारायण सिंह चौहान, नरपत सिंह राजपुरोहित, पूर्व तहसीलदार ईश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, सखाराम देवासी, मूल सिंह राजपुरोहित, बलवंत सिंह राजपुरोहित, सोहनलाल, मोतीलाल, कपूराराम प्रजापत, रताराम जीवाराम, इंद्रपुरी, मूलसिंह राजपुरोहित, रघुनाथ पुरोहित, सांकलाराम, गुमानसिंह राजपुरोहित, मुलाराम देवासी, हकाराम, मंजू, वीणा, सुमित्रा, सुशीला कंवर, प्यारी, राधा, शोभा, भंवरी, ममता, लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version