Home देश बाली गणेश महोत्सव में एक शाम प्रताप चौक के राजा के नाम...

बाली गणेश महोत्सव में एक शाम प्रताप चौक के राजा के नाम विशाल भजन संध्या में बांधा समा

 

शिव-पार्वती, कृष्ण-राधा की आकर्षक झांकियों ने मन मोहा

 

फालना । बाली में गणेश महोत्सव के दौरान प्रताप चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश नवयुवक मंडल के तत्त्वाधान में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है जहा पर एक शाम प्रताप चौक के राजा गणपति के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार श्याम पालीवाल एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना व गुरु वंदना से शुरुआत करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। वही नई प्रस्तुतियों के साथ मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली की ओर से आकर्षक राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियों के साथ गीतों पर शानदार नृत्य पेश किए गए। जो आकर्षण का केंद्र रहे। डांस कलाकार रवि बंजारा, पूजा राठौड उदयपुर ने जोरदार नृत्य कर तालिया बटोरी। मंच का संचालन प्रसिद्ध संचालक प्रवीण वैष्णव ने किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अमृत परमार, नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष इंदु चौधरी, पार्षद दिनेश माली, श्री गणेश नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली, मुख्य संरक्षक बाबूलाल माली, संरक्षक जयंतीलाल वैष्णव, नारायण चौधरी, कांतिलाल प्रजापत, मांगीलाल चौधरी, जीवाराम चौधरी, किकसिंह, प्रवीण सिंह, गुलाब सेन, विजय सेन, नरेश कुमार, अमित प्रजापत, मीठालाल, महेश भाटी, अमृत सीरवी, जगदीश माली, दिनेश सीरवी, नंदू सुथार, मदन पुरी, दिनेश सैन, उमाराम, रमेश चौधरी, बालू गर्ग सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थे।

अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली ने बताया कि भजन संध्या में नगर सहित आस पास के फालना, श्रीसेला, बोया, कोट बालियान, सेसली, पुनाडिया सहित विभिन्न गांवों के श्रोता व भक्तगण मौजूद थे।

मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली की ओर से आकर्षक राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कई कलाकारों की उपस्थित दर्शकों के मध्य से हुई जिनको दर्शक निहारते ही रह गए। कृष्ण के विभिन्न रूपों को दिखाया। नृत्य के दौरे फूलों की होली भी खेली गई। शिव और कृष्ण के विभिन्न रूपों को बताया गया।

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version