Home खेल लोढा स्कूल फालना की मेजबानी में 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17/19 वर्ष...

लोढा स्कूल फालना की मेजबानी में 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17/19 वर्ष छात्र छात्रा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

फालना । एस.पी.यू.जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17/19 वर्षीय छात्र/ छात्रा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका खुङाला फालना की अध्यक्षा श्रीमति ललिता रमेश शाह के मुख्य आतिथ्य व सीबीईओ बाली श्री परबत सिंह राठौङ की अध्यक्षता मे हुआ। विद्यालय के खेल प्रभारी अभिमन्यु सिंह दहिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 से 6 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगी, जिसमें पाली जिले के 14 विद्यालयो के 69 खिलाङी अपना प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा व जैनाचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वरजी महाराज साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति ललिता रमेश शाह अध्यक्षा नगर पालिका खुडाला-फालना, अध्यक्ष परबत सिंह राठौङ सीबीईओ ब्लॉक बाली, पुखराज सोलंकी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल खुङाला व प्रतियोगिता पर्यवेक्षक, एस.पी.यु.जैन शिक्षण संघ के सह सचिव अशोक परमार, हेमन्त राणावत व अंकित राठौड़, सह कोषाध्यक्ष विपिन चौधरी, सीईओ डा.सुरेशचंद्र अग्रवाल , एसपीयू कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा तथा विधायक प्रतिनिधि रमेश शाह ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर मंच की शोभा बढाई।


सभी अतिथियो का माला, शाल व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला ने अपने उद्बोधन मे सभी अतिथियो, शिक्षा विभाग अधिकारीयो, दल प्रभारीयो व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा देकर नए रिकॉर्ड कायम करने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन मे सीबीईओ ब्लॉक बाली परबत सिंह राठौड ने सभी खिलाडियो से निशानेबाजी के गुर साझा किये व रामचरितमानस के उदाहरण से आलस्य को त्यागने का सुझाव दिया।


मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी तथा ध्वजारोहण कर सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक जितेन्द्र कलावंत के निर्देशन में विद्यार्थियों ने ऑर्केस्ट्रा पर मधुर संगीत व राष्ट्रगान बजाकर वातावरण को ऊर्जावान कर दिया। तत्पश्चात सभी अतिथियो की मौजूदगी मे एस.पी.यु. स्कूल प्रांगण मे शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन टीकमाराम सोलंकी ने किया। डिप्टी हेडगर्ल दिव्या जैन, डिप्टी हेडबॉय खुश परमार, स्काउटस, अध्यापिका रेखा शर्मा, पूनम गोयल,शिप्रा गुप्ता, ज्योति परिहार विपिनपाल सिंह, दिलीपचंद, दिवाकर वशिष्ठ व मोहम्मद फिरोज ने आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version