Home चुनाव फालना मे भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बीजेपी प्रत्याशी राणावत...

फालना मे भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बीजेपी प्रत्याशी राणावत के विजय का दिलवाया संकल्प

फालना । पाली जिले के बाली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है । जिसके तहत खुडाला फालना पालिका शहर में बाली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत के फालना मुख्य चुनावी कार्यालय का सोमवार को संतो के सानिध्य मे भारत माता, मामाजी मंदिर व माताजी की पूजा अर्चना कर उद्घाटन हुआ । ओर पधारे हुए सभी संतो व मंचासीन पदाधिकारियों का माला, शॉल व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। वही भाजपा प्रत्याशी राणावत के साथ पूर्व सांसद पुष्प जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार ,नरपत सिँह राजपुरोहित चुनाव संयोजक,मनोज शर्मा चुनाव प्रभारी ,पलिका अध्यक्षा श्रीमती ललिता रमेश शाह, मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कार्यालय का उद्घाटन किया ।

वहीं बैठक में सभी ने कार्यकर्ताओं को बाली भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलवाया । वहीं इस मौके पर भाजपा की बैठक भी आयोजित हुई ,बैठक में भाजपा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को मजबूत करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आव्हान किया । वही कार्यकर्ताओ को भाजपा प्रत्याशी को जीताने का संकल्प दिलवाया । साथ ही  इस अवसर पर सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प भी लिया।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/11/InShot_20231107_235133844.mp4
बाली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने क्या कहा सुनिए…

सोमवार को फालना के मुख्य कार्यालय पर उद्घाटन  कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा है कि बाली विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से बाली में छठी बार विजयी पताका लहराएगी। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि बाली विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है। कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है ।

जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने कहा की बड़ी संख्या में टोली बनाकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ओर बूथ को मजबूत करने की बात कही । ओर कहा की बाली की विजय के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है ।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/11/InShot_20231107_233011572.mp4

इस दौरान रामकिशोर गोयल, रमेश शाह ,भोपाल सिंह गुर्जर ,पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, कुलदीप बग्गा, गिरीश अग्रवाल ,रुपाराम सुथार, जितेंद्र सिद्धावत,  बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी , पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल ,सरपंच करण सिंह राजपुरोहित,छोग सिंह, मदन वर्मा , मंडल महामंत्री कर्मवीर मेवाड़ा ,अनिल सिंह खंगारोत ,शंकर मेघवाल, नरेश चौधरी,रुपेश गुप्ता, सुमेर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष फूलेश प्रजापत, रहीम टांक, सत्तार सिलावट ,नवल कुमावत, खुशाल सैन, जीतेन्द्र कलावंत, जगदीश सोनी ,मदन सिंह, जोधाराम चौधरी, पार्षद नीलम सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष नेहा तिवारी, रजनी कुमावत, रेखा नागर, पूनम त्रिवेदी, ममता शर्मा , सविता  मालवीय, रेखा सोलंकी सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एव् सभी मोर्चो के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/11/InShot_20231107_234613754.mp4
error: Content is protected !!
Exit mobile version