Home देश फालना में धूमधाम से मनाई भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती, निकाली शोभा...

फालना में धूमधाम से मनाई भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती, निकाली शोभा यात्रा, हुए कई कार्यक्रम आयोजित

फालना । फालना मे बेडल रोड स्तिथ अग्रवाल भवन मे भगवान अग्रसेन महाराज के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ी धूमधाम से किया गया । वही समाज के अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ने बताया की कार्य्रक्रम मे नर्सरी से प्रेप एक मिनट प्रतियोगिता मे दक्ष अग्रवाल प्रथम, कक्षा पहली से तीसरी मे रंग भरो मे प्रथम कौशिक , द्वितीय तन्वी ,तृतीय कृष्णा, 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम नेहाल, द्वितीय कृष्णा, तृतीय विहाना, कक्षा चौथी से सातवीं तक चित्र बनाकर रंग भरो मे प्रथम इशिता, द्वितीय वेदांग, तृतीय विवान रहे वही रोमन संख्या लिखो मे प्रथम इशिता, द्वितीय वेदांग, तृतीय विवान ओर कक्षा 8 से 10 की 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम चेष्टा, द्वितीय कुशल, तृतीय जैश विजेता रहे।

वही एक मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम कुशल द्वितीय, गुंजन तृतीय कृषा, ग्यारहवीं व उससे ऊपर बालक वर्ग मे प्रथम नियम, द्वितीय प्रीत, तृतीय दीपेश, 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम नियम ,द्वितीय प्रीत, तृतीय दीपेश वही 11 व उससे ऊपर बालिका वर्ग की एक मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम प्रियांशी, द्वितीय सलोनी, तृतीय कशिश ओर 1मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम रिया, द्वितीय कशिश, तृतीय प्रियांशी एवं 50 वर्ष से कम महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता प्रथम रानू, द्वितीय नीता, तृतीय पूनम, 50 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रथम मंजू अग्रवाल, द्वितीय इंदु अग्रवाल, तृतीय गायत्री अग्रवाल और पुष्पा अग्रवाल, एक मिनट प्रतियोगिता, प्रथम संगीता , द्वितीय विमला , तृतीय मधु अग्रवाल, 1 मिनट प्रतियोगिता 50 से कम पुरुषों के लिए प्रथम धीरज , द्वितीय मयंक, तृतीय प्रशांत ओर 50 से अधिक पुरुषों मे 1 मिनट प्रतियोगिता प्रथम राकेश अग्रवाल, द्वितीय मुकेश अग्रवाल, तृतीय महावीर अग्रवाल विजेता रहे ।

विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम मे, प्रथम दैविक , द्वितीय हीयांसी, तृतीय तनिष्क, ग्रुप द्वितीय मे प्रथम दक्ष अग्रवाल, द्वितीय दक्ष गोयल, तृतीय दीवा, ग्रुप तृतीय में प्रथम कुशल, द्वितीय जयति, तृतीय वेदांग, नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम मे प्रथम दीवा , द्वितीय वासु, ग्रुप द्वितीय मे प्रथम तन्वी, द्वितीय इशिता, तृतीय विहाना, ग्रुप तृतीय मे प्रथम चेष्टा, द्वितीय वेदांग , तृतीय गुंजन विजेता रहे । इन सभी प्रतियोगिता के निर्णायक मंजू अग्रवाल ,पूनम गोयल, शीला अग्रवाल ,बीना गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अर्चना गुप्ता एवं प्रतिभाशाली 24 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

वही नि:शुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर मे 35 बालिकाओं को भी समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही समाज के युवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने बताया की शाम को भगवान अग्रसेन जी की तस्वीर डॉ.सुरेश चंद्र अग्रवाल के निवास पर शोभा यात्रा बेंड बाजे के साथ सभी अग्रबन्धुओ द्वारा धुमधाम से नाचते गाते हुए तस्वीर पहुंचाई गई। फिर पुनः अग्रवाल भवन मे सभी अग्रवाल समाज के पुरुषो , महिलाओ ओर बालिकाओं द्वारा गरबा कार्यक्रम हुआ । शाम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाज के पुरुष व महिलाए सहित बच्चे बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231016_235757141.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231016_235911169.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231017_000233653.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231017_001033930.mp4
error: Content is protected !!
Exit mobile version