Home चुनाव आचार संहिता लगते ही पुलिस व बीएसएफ के जवानो ने फालना में...

आचार संहिता लगते ही पुलिस व बीएसएफ के जवानो ने फालना में निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को शांति पूर्ण मतदान का दिया संदेश

फालना । विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगते ही फालना पुलिस व 74 बीएसएफ ई कम्पनी ने फालना के मुख्य क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च  खालसा पेट्रोल पम्प से होते हुए मस्जिद गली , महादेव गली , इंद्रा कॉलोनी ,बेडल रोड होते हुए स्वर्ण मंदिर मेन बाजार मे समाप्त किया । वही पुलिस व 74 बीएसएफ ई कम्पनी ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने ,आचार संहिता का पालन करने ,तथा त्योहारी सीजन को देखते हुए फ्लैग मार्च फालना के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया ।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है । फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ साथ व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है। पुलिस की ओर से बाली विधानसभा सहित प्रदेश भर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है । फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन मे फालना सीआई महेन्द्र सिंह व सब इंस्पेक्टर अमराराम मीणा सहित फालना पुलिस थाने से करीब 20 कॉन्स्टेबलों के साथ 74 बीएसएफ ई कम्पनी के करीब 50 जवान सम्मिलित रहे ।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231023_203729344.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231023_203825718.mp4
error: Content is protected !!
Exit mobile version