Home Blog फालना नेहरू कॉलोनी मे विशेष गरबा प्रस्तुति के साथ नवरात्र महोत्सव का...

फालना नेहरू कॉलोनी मे विशेष गरबा प्रस्तुति के साथ नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

फालना । फालना के नेहरू कॉलोनी स्थित गरबा महोत्सव की धूम का सोमवार को नवरात्री का रॉयल क्लब नेहरू कॉलोनी मे समापन हुआ। इस दौरान सदस्य प्रदीप नाहटा ने बताया कि गरबा पांडालों में शाम होते ही युवक-युवतियां पहुंचना शुरू हो जाते थे ओर खुडाला फालना नगरवासियो ने शहर के नेहरू कॉलोनी, भटवाड़ा, विजयनगर, खुड़ाला मे शाम होते ही अंबे माता की पूजा अर्चना के साथ गुजराती धुनों पर डांडिया की खनक शुरू हो जाती है, जो देर रात्रि तक चलती है।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_141504541.mp4
नवरात्रि की शुभकामनाये देते रॉयल क्लब के सदस्य प्रदीप जैन

वही गरबा नो दिनों तक चला ओर प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी दिये गये जिसको लेकर रंग बिरंगे पोषकों मे महिलाओंं व बालिकाओं सहित युवकों मे भी गरबा नृत्य को लेकर जमकर  होड़ लगी रही । वही अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान के साथ माता जी की पूजा अर्चना आरती व प्रसाद वितरण कर नवरात्रि की शुभकानाए देते हुए समापन किया गया । 

अतिथियों ने नवरंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में अपनी लोक संस्कृति के संवर्धन के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है । समापन पर पूरा गरबा पांडाल गरबा प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। देर रात तक गरबा प्रेमियों ने गरबे का आनंद लिया।

इस अवसर पर अजयसिंह चौहान, प्रदीप नाहटा, कल्पेश शर्मा, ललित मालवीय, विक्रम मालवीय, पुनीत, उज्जवल, नितिन मालवीय, लविश कुमावत, केतन सोनी आदि मौजूद थे।

https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_135841542-2.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_140426780-1.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_140808976-1.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_141123628.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_141239024-4.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_140936086-1.mp4
https://balinews.in/wp-content/uploads/2023/10/InShot_20231024_140646712-1.mp4
error: Content is protected !!
Exit mobile version