
फालना । फालना मे विहिप, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा भव्य शौर्य संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम विजयादशमी पर्व पर पथ संचलन आयोजित किया गया वही संचलन में बहिनों की संख्या करीब 250 रही ओर संचलन आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, खुड़ाला फालना से प्रारम्भ होकर फालना मैन चौराहा होते हुए झटपटिया हनुमानजी मन्दिर, नेहरू कॉलोनी, दादावाड़ी रोड़ होते हुए आदर्श विद्या मन्दिर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
साथ ही पथ संचलन की सम्पूर्ण तैयारियां दुर्गा वाहिनी की बहिनें भूमिका सिंह, नेहा तिवारी, प्रांजल सैन, गुंजन नाथावत, लक्षिता मेवाड़ा व खुशी शर्मा द्वारा की गई । जोकि संचलन फालना के मुख्य मार्गो से निकला व जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई जिसका नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया । वही दुर्गाए सफेद सलवार सूट व केसरिया चुन्नी व मातृशक्ति केशरिया साड़ी पहने नजर आई ।
अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति जिला बौद्धिक प्रमुख प्रियम्वदा मीणा, कार्यक्रम अध्यक्षा जिला कार्यवाहिका अमिता गोलेच्छा व मुख्य अतिथि ललिता शाह नगरपालिका अध्यक्षा उपस्थित रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत ने की ओर इस दौरान जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया,जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत खीवन्दी, बजरंग दल से जगदीश सोलंकी, खुशवंत भाटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।