Home करिअर फालना मंच उद्धघोषक ओम आचार्य को राज्यपाल ने किया सम्मानित

फालना मंच उद्धघोषक ओम आचार्य को राज्यपाल ने किया सम्मानित

फालना । राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय दौरे पर पाली रहे इस दौरान श्री रूप मुनि रजत गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में रूप रजत विहार में आयोजित अतिथि गृह वाचनालय के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने गौ माता, समाज व मानवता सेवा को समर्पित जैन बंधुओ का एवं आयोजित कार्यक्रम में पूरे मंच का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भारत मंच शिरोमणि ओमप्रकाश आचार्य द्वारा किए जाने पर सुयश अभिनंदन अवार्ड से सम्मान किया। ओम आचार्य एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी है जिन्होंने भगवा को धारण तो नही किया लेकिन बिना भगवा धारण करे ही आज देश भर में उनके सैकड़ों शिष्य बन गए है। उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी का परचम देश भर में फहराया है। ओमप्रकाश आचार्य पेशे से फालना में ही सरकारी विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता पद पर रहे है। आपने लगभग 40 से ज्यादा वर्षो पूर्व से मंच संचालन, उद्धघोषक के रूप में कार्य करना शुरू किया एंव आपकी लग्न मेहनत से अभी तक सम्पूर्ण भारत मे आपने अपनी आवाज का लौहा मनवाया है, आचार्य ने अपने शांत स्वभाव एंव मिलनसार व्यक्तिव के माध्यम से धीरे धीरे आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू किया एंव इसके बाद राष्ट्रपति भवन से भी मंच संचालन के लिए बुलावा आया । आचार्य ने अब तक दो बार तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल एंव एक बार रामनाथ कोविंद के समक्ष मंच संचालन करते हुए एक नया आयाम स्थापित किया है। आचार्य वर्तमान में जैन शासन के बड़े बड़े सन्तो के साथ संचालन करते हुए इस समुदाय में एक अलग छाप छोड़ी है ओर आज भारत सहित लगभग 15 देशों में आचार्य के चाहने वाले फेन्स फॉलोवर्स की संख्या भी लाखों में हैं, आचार्य जहाँ भी जाते हैं उनके चाहने वालो की भीड़ उन्हें घेरे हुए रहती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version