Home धर्म श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज का 100वां जन्म शताब्दी महोत्सव 19 को बारवा...

श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज का 100वां जन्म शताब्दी महोत्सव 19 को बारवा मे

फालना । श्री आत्मधाम सेवा समिति के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण धाम बारवा स्थित श्री आत्मधाम गुरु मंदिर महातीर्थ पर सम्पूर्ण भारत में राजपुरोहित समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज का 100वां जन्म शताब्दी महोत्सव 19सितम्बर को पुज्य दीनदयालजी महाराज एवं पुज्य साध्वी राधारानी बाईसा के सानिध्य में बडी घूम धाम से श्री आत्मधाम बारवा मैं मनाया जायेगा ! श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का पर्व हैं इस दौरान श्री आत्मधाम मै ध्वजारोहण ,महाआरती एव महाप्रसादी के लाभार्थी गोरधनसिह पुत्र हरिसिहजी सेवड़ परिवार भोजास होगे । श्री आत्मानंदजी का जन्म शताब्दी महोत्सव को भक्तिमय बनाने बनाने के लिए 18 सितम्बर से 28 सितम्बर तक प्रतिदिन पुज्य राधारानी बाईसा चुरु की ओजस्वी मुख वाणी से श्री आत्मधाम बारवा के ऑडिटोरियम हॉल मैं कथावाचन होगा कथावाचन के लाभार्थी परिवार मोहनसिंह पुत्र कालुसिंहजी बारवा होगें । वही 18 सितम्बर को एक शाम पुज्य स्वामी आत्मानंदजी के नाम विशाल भक्ति सध्या रात्रि 8 बजे गौ भक्त ओमजी मुंडेल की टीम द्वारा भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित होगा मंच का सफल संचालन चंदनसिह धांगडवास करेगें सम्पूर्ण भारत मैं स्वामी श्री आत्मनंदजी का जन्म शताब्दी महोत्सव विशाल स्तर पर मनाया जा रहा हैं

error: Content is protected !!
Exit mobile version