Home देश शुक्रवार देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट, लक्ष्मीनारायण होंगे पाली के नए...

शुक्रवार देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट, लक्ष्मीनारायण होंगे पाली के नए कलेक्टर, मेहता अब भीलवाड़ा कलेक्टर

प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा ने शुक्रवार देर रात को 72 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। इसके तहत डूंगरपुर कलेक्टर लक्ष्मीनारायण को पाली जिला कलेक्टर लगाया और पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता का ट्रांसफर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के पद पर किया।

मूल रूप से पाली जिला निवासी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम का ट्रांसफर कर उन्हें हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर लगाया गया है। इसी तरह देर रात को संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने भी एक लिस्ट जारी की। इसके तहत सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ का ट्रांफसर कर उन्हें बाड़मेर उपखंड अधिकारी लगाया है।

वहीं भादरा (हनुमानगढ़) उपखंड अधिकारी शंकुलता का ट्रांसफर सोजत उपखंड अधिकारी के पद पर किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version