Home राज्य-शहर बाली बाली विधायक के गांव मे सड़को की खस्ताहाल से ग्रामीण परेशान

बाली विधायक के गांव मे सड़को की खस्ताहाल से ग्रामीण परेशान

बाली विधायक के गांव की सड़क का हाल ऐसा उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है, आने जाने में हो रही है परेशानी, प्रशासन पर लगाया आरोप कहा- अब जनता भगवान भरोसे

फालना। बाली उपखंड के बीजापुर गांव से राता महावीर जी तक सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वर्तमान में यह सड़क बड़े-बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है यहां कोई सुनवाई नही है आम जन परेशान रहे तो रहे पर जिम्मेदार लोगो को कोई फर्क नही पड़ता ऐसे में वर्तमान में श्रावण का महीना चल रहा है हजारो श्रद्धालु राता महावीर जी, नगरेश्वर महादेव, हर हर गंगा दर्शन को आते है छोटे वाहनों का तो निकलना ही मुश्किल है बीजापुर के इस सड़क को लेकर ग्रामीण भी परेशान है । सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह राजगुरु बीजापुर ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि पंचायत के बाहर भी पानी का भराव रहता है जब पंचायत प्रशासन की आँखें नही खुलती तो आम नागरिकों की समस्या तो दूर की बात है । वही सरकार बजट तो देती है पंरतु जिम्मेदार लोगो को विकास से कोई मतलब नही है ऐसे में आम नागरिक परेशान रहता है हमारी मांग है स्थानीय सम्बंधित विभाग से की जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण हो जिससे लोग कीचड मे गिरने से बचे ओर जिससे जनता को जल्द हि राहत मिले

error: Content is protected !!
Exit mobile version