Wednesday, September 11, 2024
Homeजुर्म बेटे ने हड़पे मां के 53 लाख रुपए, मां बोली - बैंक...

 बेटे ने हड़पे मां के 53 लाख रुपए, मां बोली – बैंक में जमा करवाने गई थी, बेटा रुपयों से भरा बैग छीन भागा,         

फालना । 60 साल की एक वृद्धा ने अपने ही बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसमें बेटी की शादी के लिए रखे 53 लाख रुपए और गहने हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पाली जिले के फालना के मस्जिद वाली गली में रहने वाली 60 साल की वृद्धा कमला देवी पत्नी केसाराम मेवाड़ा ने 27 सितम्बर को फालना थाने में अपने 48 साल के बेटे दिनेश पुत्र केसाराम मेवाड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 10 फरवरी 2023 को दिनेश ने कहा कि शादी में रानी जाना है। इसलिए घर में रखे रुपए बैंक में जमा करवा देते है ताकि पिछले किसी तरह की अनहोनी न हो। ऐसे में उसने अलमारी में अपने पति की कमाई के रखे 39 लाख और टीचर बेटी हर्षिता की कमाई के 14 लाख रुपए सहित कूल 53 लाख रुपए एक बैग में भरे और पोते गौरव के साथ फालना के दी पाली सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक गई। बैंक में रुपए जमा करवाने के लिए खड़ी थी। इतने में बेटा दिनेश मेवाड़ा आ गया। आरोप है कि दिनेश ने बैग देने को कहा मना किया तो छीनकर भाग गया वह भी पीछे भागी चिल्लाई तो चौराहे पर सुरेन्द्रसिंह नाम का पुलिसकर्मी मिला। उसे सारी बात भी बताई तो उसने पीछा कर उनके बेटे दिनेश मेवाड़ा को पकड़ा और फिर घर का मामला होने की बात कहते हुए छोड़ दिया। रिपोर्ट में बताया कि घटना को लेकर उन्होंने अपने छोटे बेटे रोहित को कॉल किया। वह उन्हें घर लेकर गया लेकिन उनके बेटे दिनेश मेवाड़ा ने उन्हें घर में नहीं आने दिया और न ही 53 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

अलमारी में पड़े है 8-9 रुपए और गहने

रिपोर्ट में वृद्धा ने बताया कि अलमारी में 8-9 लाख रुपए पड़े है। इसके साथ ही उनके और बेटी हर्षिता और बहू के गहने भी पड़े है लेकिन उसे भी उनका बेटा दिनेश दबाकर बेठा है। रिपोर्ट में बताया कि बेटी की 28 साल की बेटी हर्षिता की शादी के लिए उनके पति ने यह रुपए जमा किए थे। फर्जी साइन कर बैंक से रुपए निकालने का भी आरोप लगाते हुए वृद्धा ने दी रिपोर्ट मे उनके छोटे बेटे रोहित का मुंडारा स्थित एमजीबी बैंक में एकाउंट है। इस घटना से पहले 6 फरवरी 2023 को फर्जी साइन कर दिनेश पुत्र गौरव ने 2 लाख 92 हजार 741 रुपए भी निकाल लिए।हल्की धारा में पुलिस ने किया मामला दर्ज इस पूरे मामले में फालना पुलिस की कार्रवाई भी संदेह के घेरे में है। रिपोर्ट में वृद्धा ने बेटे पर रुपयों से भरा बैग छीनकर ले जाने, घर से बेदखल करने, गहने और रुपए हड़पने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने इसको लेकर कोई धारा में मामला दर्ज नहीं किया। महज धारा 448 की धारा में मामला दर्ज किया है। मामले में अधिवक्ता लादूराम मेवाड़ा ने बताया कि पीड़ित ने जो रिपोर्ट दी। उस आधार पर धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। महज IPC की धारा 448 लगाई गई है। जो जमानती धारा है। अनाधिकृत रूप से घर में घुसने की जो महज मामला दर्ज करने की खानापूर्ति की गई। मामले में फालना पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह ने कहा कि  मां-बेटे में सम्पति का झगड़ा है। इसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!