Wednesday, July 24, 2024
Homeकरिअरएजुकेशनबाली में हुई साहित्य प्रेमियों की गोष्ठी,साहित्यिक माहौल पुनर्जीवित करने पर हुई...

बाली में हुई साहित्य प्रेमियों की गोष्ठी,साहित्यिक माहौल पुनर्जीवित करने पर हुई गंभीर चर्चा

फालना । बाली में बीते शनिवार तहसील पुस्तकालय में चर्चित साहित्यकार आशा पांडेय ओझा के सानिध्य में साहित्य प्रेमियों की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बाली में सुप्त पड़े साहित्यिक माहौल को पुनर्जीवित करने पर गंभीरता से विचार किया गया।
माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण पश्चात शुरू हुई गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्य प्रेमियों ने इस सम्बन्ध में अपने रचनात्मक सुझाव रखें एवं नई पीढ़ी को साहित्य एवं किताबों से पुनः जोड़ने पर जोर दिया। गोष्ठी में तय किया गया कि नियमित मासिक गोष्ठीयों का आयोजन किया जाए एवं छात्र-छात्राओं को साहित्य से जुड़ने एवं पुस्तकें पढ़ने को प्रेरित किया जाए ताकि पुस्तकालयों में सहेजे गए ज्ञान के खज़ाने का सही उपयोग हो सके.गोष्ठी का समापन रचनाकारों द्वारा सुनाई गई रचनाओं से हुआ । गोष्ठी में डॉ माधोसिंह इंदा, रतन सिंह पुनाड़िया,सुलेमान टांक,राघव पाण्डेय, अशोक बी पुनमिया,जितेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सूत्रधार,विजय चौधरी,सुरेश गोस्वामी, सोमप्रसाद साहिल,देवेंद्र कुमार भारूंदा एवं जितेंद्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!