Wednesday, July 24, 2024
Homeखेलनिजी विद्यालयों के जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह का हुआ सफल आयोजन

निजी विद्यालयों के जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह का हुआ सफल आयोजन

फालना । निजी विद्यालयों का जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह बाली तहसील के उदय बाल विद्या मंदिर नाना में निजी शिक्षण संघ बाली के सानिध्य में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा कि  विद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देकर शिक्षित व समृद्ध समाज का निर्माण कर  शिक्षक राष्ट्र निर्माण  में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

शिक्षाविद महेन्द्रसिंह कर्णावत ने कहा कि वर्तमान समय में निजी विद्यालयों की स्थिति बहुत गंभीर है हमे आपस में एकजुट होकर व साथ मिलकर आने वाली चुनौतियों से निपटना होगा। आने वाला समय में जो बदलाव हो रहे हैं शिक्षा नीति में जो परिवर्तन आ रहे हैं इसका अध्ययन करके उसके अनुसार चलना पड़ेगा कैलाशचंद्र शर्मा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन संघ अजमेर ने निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की व विश्वास दिलाया कि स्कूल संचालकों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।

 

गिरिराज खैरवाल प्रदेश समन्वयक पेपा राजस्थान ने ज़िले के समस्त स्कूल संचालकों से आह्वान किया कि एकजुट होकर प्रदेश सरकार से अपने अधिकारों की माँग रखने पर ही सफलता मिल सकती है। प्रदीप दवे जिला अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान विकास समिति पाली, के एन भारती अध्यक्ष वेल्फेयर सोसायटी जालोर, मदनलाल वर्मा उपाध्यक्ष स्कूल क्रांति संघ झालावाड़, नरपत सिंह शेखावत पूर्वअध्यक्ष स्कूल संघ जोधपुर,कृष्ण कुमार शर्मा पूर्वजिलाध्यक्ष पाली,जयशंकर त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पाली, महेश शर्मा संरक्षक बाली ने भी संस्थाप्रधानों को संबोधित किया। 

ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह भाटी ने प्रदेश स्तर के निजी संस्थाओं के नेताओं से कहां की प्रदेश स्तर पर संगठनों को एक होकर काम करना चाहिए जिससे कि हमारी फूट का फायदा सरकार लेती हैं जिसका जवाब दे सकें। दूरस्थ जिलों से तहसीलों से स्थानीय जिले से ब्लॉक से पधारे संचालकों को धन्यवाद दिया।

निजी शिक्षण संघ बाली तहसील के सचिव मांगीलाल परमार बताया कि अध्यक्ष प्रतापसिंह भाटी के नेतृत्व मैं जिलाध्यक्ष प्रदीप दवे के सहयोग से निजी विद्यालयों का जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह बाली तहसील के नाना क़स्बे में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश स्तर के शिक्षाविद् व वक्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में निजी शिक्षण संघ बाली की समस्त कार्यकारिणी सहित पन्नालाल माली अध्यक्ष सुमेरपुर, मोहनसिंह राजपुरोहित अध्यक्ष देसूरी, कानाराम किर अध्यक्ष पाली,जसवंतसिंह अध्यक्ष मारवाड़ जंक्शन, गोपाराम पटेल अध्यक्ष रोहट सहित पाली ज़िले से सैकड़ो स्कूल संचालकों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!