Wednesday, April 23, 2025
Homeजुर्मपुरानी रंजिश के चलते - फर्जी फेसबुक आईडी से महिला और बेटी...

पुरानी रंजिश के चलते – फर्जी फेसबुक आईडी से महिला और बेटी को किया परेशान, पीड़िता बोली- बेकरी मालिक और उसके भाई ने रची साजिश, आईटी एक्ट में केस दर्ज

फालना से रितेश अग्रवाल की रिपोर्ट –

फालना में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को सोशल मीडिया पर परेशान करने का मामला सामने आया है। ए वन बेकर्स के मालिक हरजीतसिंह चावड़ा और उनके भाई दिलबागसिंह पर आरोप है। दिलबागसिंह ने सीमा मिश्रा के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। 4 अप्रैल, 2025 को रात 11:31 बजे पीड़िता के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजे गए। आरोपियों ने पीड़िता और उसकी नाबालिग बेटी को निशाना बनाया।

दिलबाग सिंह पुलिस की गिरफ्त मे


पीड़िता ने 7 अप्रैल को फालना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। दिलबागसिंह ने सबूत मिटाने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी बंद कर दी। 14 अप्रैल को उसी आईडी को फिर से एक्टिव किया गया। 18 अप्रैल को पीड़िता को पता चला कि यह काम दिलबागसिंह का है। जांच में खुलासा हुआ कि यह साजिश हरजीतसिंह के कहने पर रची गई। हरजीतसिंह का पीड़िता से पहले से विवाद चल रहा था। थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!