Wednesday, July 24, 2024
Homeदेशखुडाला फालना मे नववर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन ,8 अप्रैल...

खुडाला फालना मे नववर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन ,8 अप्रैल को भक्ति संध्या, 9 अप्रैल को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

फालना में भारतीय नववर्ष समारोह समिति के तत्वाधान में नव वर्ष पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर आदर्श विद्या मंदिर में समिति अध्यक्ष उगम सिंह पवार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में पूरे शहर को भगवा रंग में रंगने भगवा ध्वज लगाने, धार्मिक स्थलों पर रोशनी लगाने, मुख्य सड़क मार्ग पर रंगोली बनाने और जगह-जगह टोली बनाने सहित विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की गई। पवार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित हो इसको लेकर हम सभी विचार विमर्श करते हुए कमेटियों का गठन किया है। कमेटी अपने अपने कार्य को अच्छे से करें ताकि आमजन में एक अच्छा संदेश जाए हर व्यक्ति तक शुभकामनाएं पहुंचे ऐसी योजना से कार्य करना होगा।

फालना नगर की सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें प्रत्येक बालक अपने-अपने घर पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगोली बनाकर दीपक जलाएं एवं उसकी सेल्फी खींचकर स्कूल स्टाफ को भेजें। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूल स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

भक्ति संध्या का होगा आयोजन

बता दें कि 8 अप्रैल शाम 7:30 बजे भारत माता पूजन के बाद एक शाम भारत माता के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर खुडाला में किया जाएगा। जिसमें किशोर पालीवाल व श्री राजपुरोहित एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से खुडाला फालना के मुख सड़क मार्ग पर भव्य भगवा रैली का आयोजन होगा। जिसमें महिला, पुरुष, गैर नृत्य, झांकियां सामूहिक रूप से भारी संख्या में भाग लेंगे। नव वर्ष की शुभकामनाएं देने हेतु खुडाला मुख्य चौराहा, फालना मुख्य चौराहे, इंदिरा कॉलोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य चौराहे पर आमजन को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में अध्यक्ष उगम सिंह पवार उपाध्यक्ष डॉ. अनंत नारायण सिंह , आईदान सिंह राजपुरोहित, मंत्री भंवर परिहार , सुरेश कुमार मालवीय, दिवेस, हीरालाल कुमावत, जगदीश चौधरी, ललित मालवीय ,कुणाल पवार, अनिल सिंह , कुलदीप सिंह बग्गा, सूजाराम चौधरी, देवेंद्र सिद्धावत ,कर्मवीर मेवाड़ा, आर्य मिहिर, मोहित मेहता, साकेत देव, लविश कुमावत, कुलदीप गुलेचछा, गिरीश अग्रवाल, मूलाराम गहलोत, गणपत नायक,  खुशवंत भाटी, नारायण सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह सिसोदिया , प्रकाश चंद्र वैष्णव छोगाराम भटनागर, जितेंद्र कलावंत, प्रवीण वैष्णव, अमिता गोलेच्छा, संगीता राजपुरोहित नेहा तिवारी, लक्षिता मेवाड़ा, गुंजन कवर सहित समिति से जुड़े अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!