LATEST ARTICLES

बीजापुर के पास बारिश के दौरान दुकान का छज्जा गिरा, भाई-बहन दोनो की मौत ,भीगने से बचने के लिए मां के साथ सीढ़ियों में बैठे थे, 2 घायल सुमेरपुर रेफर

फालना । बाली के बीजापुर में राता महावीर जी सड़क मार्ग पर दोपहर करीब 3 बजे बारिश से बचने के लिए दुकान के बाहर बैठे लोगों पर छज्जा गिर गया। हादसे में भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां और एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को बाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद सुमेरपुर रेफर कर दिया है।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश हो

रही थी, इसी दौरान देसूरी के केसूली सानिया

(6) पुत्री पूनाराम कीर, कमलेश (12) पुत्र

पुनाराम कीर, पार्वती (30) पत्नी पूनाराम,

और बीजापुर निवासी हीरालाल पुत्र नारायण

लाल मेघवाल बारिश से बचने के लिए दुकान

की सीढ़ियों के नीचे बैठ गए। दुकान के ऊपर

मकान बना हुआ है। अचानक ऊपर मकान

का छज्जा गिरा, जो नीचे वाले छज्जे को

तोड़ते हुए इन चारों पर गिर गया। हादसे में

सानिया और कमलेश की मौत हो गई। वहीं

पार्वती और हीरालाल गंभीर रूप से घायल

हो गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने

चारों को मलबे से निकाला और बीजापुर

अस्पताल ले गए। जहां से घायल दोनों को

सुमेरपुर रेफर कर दिया।

खुडाला फालना मे नववर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन ,8 अप्रैल को भक्ति संध्या, 9 अप्रैल को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

फालना में भारतीय नववर्ष समारोह समिति के तत्वाधान में नव वर्ष पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर आदर्श विद्या मंदिर में समिति अध्यक्ष उगम सिंह पवार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में पूरे शहर को भगवा रंग में रंगने भगवा ध्वज लगाने, धार्मिक स्थलों पर रोशनी लगाने, मुख्य सड़क मार्ग पर रंगोली बनाने और जगह-जगह टोली बनाने सहित विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की गई। पवार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित हो इसको लेकर हम सभी विचार विमर्श करते हुए कमेटियों का गठन किया है। कमेटी अपने अपने कार्य को अच्छे से करें ताकि आमजन में एक अच्छा संदेश जाए हर व्यक्ति तक शुभकामनाएं पहुंचे ऐसी योजना से कार्य करना होगा।

फालना नगर की सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें प्रत्येक बालक अपने-अपने घर पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगोली बनाकर दीपक जलाएं एवं उसकी सेल्फी खींचकर स्कूल स्टाफ को भेजें। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूल स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

भक्ति संध्या का होगा आयोजन

बता दें कि 8 अप्रैल शाम 7:30 बजे भारत माता पूजन के बाद एक शाम भारत माता के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर खुडाला में किया जाएगा। जिसमें किशोर पालीवाल व श्री राजपुरोहित एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से खुडाला फालना के मुख सड़क मार्ग पर भव्य भगवा रैली का आयोजन होगा। जिसमें महिला, पुरुष, गैर नृत्य, झांकियां सामूहिक रूप से भारी संख्या में भाग लेंगे। नव वर्ष की शुभकामनाएं देने हेतु खुडाला मुख्य चौराहा, फालना मुख्य चौराहे, इंदिरा कॉलोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य चौराहे पर आमजन को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में अध्यक्ष उगम सिंह पवार उपाध्यक्ष डॉ. अनंत नारायण सिंह , आईदान सिंह राजपुरोहित, मंत्री भंवर परिहार , सुरेश कुमार मालवीय, दिवेस, हीरालाल कुमावत, जगदीश चौधरी, ललित मालवीय ,कुणाल पवार, अनिल सिंह , कुलदीप सिंह बग्गा, सूजाराम चौधरी, देवेंद्र सिद्धावत ,कर्मवीर मेवाड़ा, आर्य मिहिर, मोहित मेहता, साकेत देव, लविश कुमावत, कुलदीप गुलेचछा, गिरीश अग्रवाल, मूलाराम गहलोत, गणपत नायक,  खुशवंत भाटी, नारायण सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह सिसोदिया , प्रकाश चंद्र वैष्णव छोगाराम भटनागर, जितेंद्र कलावंत, प्रवीण वैष्णव, अमिता गोलेच्छा, संगीता राजपुरोहित नेहा तिवारी, लक्षिता मेवाड़ा, गुंजन कवर सहित समिति से जुड़े अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

फालना मे फाग महोत्सव पर श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या आज , झूमेंगे भक्तगण

फालना । फालना शहर के पारेख गार्डन सुभाष रोड पर 17 मार्च रविवार को आज शाम 8 बजे फाग महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। वही श्री खाटू श्याम सेवा समिति के रितेश अग्रवाल व रुपेश गुप्ता ने बताया की उदयपुर से प्रतिक माहेश्वरी एन्ड टीम के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा ओर 56 भोग के साथ बाबा के दरबार को सजाया जायेगा एवं रंग बिरंगे फूलो की होली के साथ आतिशबाजी की जाएगी ओर भजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा । फालना शहर मे बाबा के भजन संध्या को लेकर चर्चाये दिन भर शहर मे चल रही जिसमे खुडाला फालना सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बाबा के भक्त इस भजन संध्या मे पधारेंगे ।

नगरपालिका खुडाला फालना में पालिका अध्यक्ष ललिता के विरूद्ध आये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष परमार ने की विहिप जारी

नगरपालिका खुडाला-फालना में पालिका अध्यक्ष ललिता शाह के विरूद्ध आये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने कहा हे की पार्टी द्वारा निर्देशित किया जाता है की अविश्वास प्रस्ताव के अन्तर्गत होने वाली विशेष बैठक में सभी पार्टी के पार्षदगण अनुउपस्थित रह कर उक्त अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करें। पार्टी द्वारा जारी इस आदेश विहिप की अवहेलना करने पर अनुशासन हीनता की कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासीत किया जा सकता है ।

नगर पालिका खुडाला फालना में आए अविश्वास प्रस्ताव के बाबत चर्चा आज, अध्यक्षा ललिता अपनी कुर्सी बचा पाती हे या नही


आज होगी वोटिंग 25 में से 19 पार्षदो ने कलेक्टर को सौंपा था पत्र

खुडाला फालना नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह अपने पद पर रहेगी या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा । वही बोर्ड की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित होगी आपको बता दे की पूर्व में 15 फरवरी को पालिका अध्यक्ष ललिता के खिलाफ हमारे 25 में से 19 पार्षदों ने 15 फरवरी को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को पत्र सौंपकर पद से हटाने की मांग की थी । जिस पर कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए 12 मार्च को बोर्ड बैठक के लिए आदेश किए थे ।
नगर पालिका खुडाला फालना में भाजपा का बोर्ड हे जोकि पालिका चुनाव में 8 भाजपा , 6 कांग्रेस ओर 11 निर्दलीय जीत कर पार्षद बने थे ।
भाजपा पार्षद के साथ निर्दलीयों ने मिलकर भाजपा बोर्ड का गठन किया था । लेकिन अब भाजपा के 5 बागी पार्षद जिसमें फूलेश प्रजापत ,मदन सिंह सांखला, नीलम सोनी ,दीपिका ,रिजवाना सिलावट और 10 निर्दलीय पार्षद जिन्होंने छोड़ा साथ उसमे गुलाब कवर,अशोक कुमार,प्रवीण मेवाड़ा, महेंद्र शर्मा,नवाराम मेघवाल,मांगीलाल भटनागर ,पकाराम ,रमेश मीना,ललित मालवीय,पूजा चौधरी हे वही कांग्रेस के ये पार्षद है अविश्वास के पक्ष में भरत चौधरी, श्रीपाल सिंह,आशा कुमारी, नीलम वछेता, गोपाराम यह शामिल है ।

रानी थानांतर्गत – बेटी को मारने की धमकी देकर महिला से रेप, FIR के 20 दिन बाद भी पकड़ से दूर आरोपी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

रानी थानांतर्गत एक तलाकशुदा महिला ने 39 साल के व्यक्ति के खिलाफ डरा-धमकाकर कई बार रेप करने का आरोप लगाते हुए रानी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के 20 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में आरोपी से उसे अपनी जान का खतरा है। रानी थाने में एक तलाकशुदा महिला ने 16 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया- 3 साल पहले नाडोल निवासी मुकेश कुमार (39) पुत्र शंकरलाल मीणा बेटी की स्कूल में ड्राइवर था। बेटी को घर आने में देर हुई तो उसने कॉल कर ड्राइवर मुकेश को देरी का कारण पूछ लिया। मुकेश ने नंबर सेव कर लिया। इसके बाद वह बार-बार फोन कर दोस्ती का दबाव बनाने लगा। एक दिन मैं मजदूरी के लिए जा रही थी। मुकेश ने जबरदस्ती देसी कट्टा दिखाकर अपनी बाइक पर बैठाया और नहीं चलने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही बेटी का अपहरण करने की भी धमकी दी। डर के कारण मैं बाइक पर बैठी तो वह मुझे नयागुड़ा की नर्सरी ले गया और चाकू की नोंक पर रेप किया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया- मैं तलाकशुदा हूं। मजदूरी करके अपना खर्च चलाती थी। काम पर अकेले जाती थी। आरोपी ने दो-तीन बार डरा-धमका कर नया गुड़ा की नर्सरी मे रेप किया। आरोपी की रोज-रोज की जबरदस्ती से मैं परेशान हो गई। मैंने परिजनों को सारी बात बताई। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही।

यह जानकारी जब मुकेश को हुई तो 12 फरवरी 2024 को फोन कर उसने माफी मांगी और कहा कि आगे से उसे वह परेशान नहीं करेगा। यह सब लिखकर देने को कहा। देसूरी में मुकेश ने 500 रुपए के स्टाम्प पर अपना गुनाह कबूल किया और भविष्य में परेशान न करने की बात लिखी। हरकतों से बाज नहीं आया तो करवाया मुकदमा रिपोर्ट में बताया- 15 फरवरी 2024 को पीड़िता मजदूरी के लिए जा रही थी। आरोपी ने उसे भला बुरा कहा और धमकी दी कि उसके साथ नहीं चली तो वह उसे बदनाम कर देगा। इस पर उसने आरोपी के खिलाफ 16 फरवरी 2024 को रानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

थानाधिकारी बोले मामले की जांच में जुटे हैं मामले में रानी थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करवाए हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए, अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में उससे खुदका और बेटी की जान का खतरा है। वह पहले भी देसी कट्टा दिखाकर धमकी दे चुका है।

बाली के बीजापुर में विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला, सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

बाली थाना क्षेत्र के बीजापुर के एक गांव में फांसी के फंदे से लटकता हुआ विवाहिता का शव मिला। घटना की सूचना पर बीजापुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

बीजापुर चौकी प्रभारी रूपसिंह मीणा ने बताया कि बीजापुर गांव में सविता देवी पत्नी राहुल कुमार का शव उसके रहवासी मकान में फांसी के फंदे से लटकता मिलने की सूचना पर मौके पर जाकर शव को नीचे उतारकर मोर्क्युरी में रखवाया। घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचना दे दी गई है। पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएंगी। पुलिस ने बताया अभी तक विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने के कारण का पता नही चल पाया। पुलिस मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही हैं।

फालना थानांतर्गत दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर ससुराल से निकाला , गैस सिलेंडर खोलकर रसोई में बंद कर मारने का किया प्रयास ,मामला दर्ज

दहेज के लिए विवाहिता को जान से मारने का प्रयास कर ससुराल से निकालने का मामला दर्ज फालना थाने में बुधवार रात को दर्ज हुआ है। पांचलवाडा निवासी सविता देवी की सात साल पहले मालारी सादडी में फुलचन्द पुत्र देवाराम के साथ हुई थी।

पीड़िता सविता देवी ने रिपोर्ट में बताया कि

27 अप्रैल 2016 को शादी में मेरे पिता

वनारामजी ने हैसियत के अनुसार शादी में

एक सोने की चैन (दो तोला) व एक सोने

की अंगूठी (एक तोला) व 51 हजार रुपए

उपहार स्वरूप दिए थे। शादी के बाद से ही

ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे

थे। पति और ससुराल आए दिन मारपीट कर दहेज में और रुपए लाने की मांग करते थे।

पहली बार प्रेग्नेंट होने पर ससुराल वालों के

कहने पर पति मुझे पीहर छोड़ गया। तब मैंने मजदूरी के 50 हजार रुपए दिए थे।

इसके बाद 11 दिसम्बर 2023 ने ससुराल वालों ने सिलेंडर की गैस खोलकर रसोई में बंद कर दिया ।

बचाने के लिए चिल्लाने पर देवर ने

गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इसके

बाद मारपीट कर दहेज में और रुपए नहीं

लाने पर घर से निकाल दिया। ससुराल वाले

जबरदस्ती मेरा बेटे ध्रुव को भी छीनना चाहते है ।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेंगे नोबल के दो विद्यार्थी

20 फरवरी से 26 फरवरी तक त्रिंकुमाली श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रीय जंबूरी में भारत के 103 केडट्स भाग ले रहे हैं उसमें से राजस्थान से 52 स्काउट्स शामिल है तथा पाली जिले से 27 प्रतिभागी हैं इन सदस्यों में से दो सदस्य नोबल स्कूल फालना के कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में पढ़ने वाले हिमांशु माधव और हितेश चौधरी भी हिस्सा ले रहे हैं नोबल स्कूल फालना के अनंत नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार इन दोनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है ।

इस अवसर नोबल स्कूल के स्काउट प्रभारी हिमताराम देवड़ा ने विद्यार्थियों को सुभकामनाएं प्रदान की उनको बधाई देने वालों में उद्योग मण्डल के डायरेक्टर रामकिशोर गोयल,अनिल अग्रवाल, नरेंद्र सुथार, देवेंद्र सिद्धावत , आर्य मिहिर, अशोक भाटी,हरीश सुथार, महेन्द्र सिंह, रितेश अग्रवाल, अभ्युदय सिंह, कुलदीप सिंह ,सुरेंद्र सिंह, बंसीलाल मालवीय,प्रवीण पटेल,विपिन चौधरी,मोहित मेहता, ललित मालवीय आदि लोगों ने बधाई देकर शुभकामना दी ।

फालना में महिला की चैन लूट भागे दो बदमाश,CCTV फुटेज में नजर आए दोनों युवक, पुलिस तलाश में जुटी

बाली उपखंड के फालना नेहरू कॉलोनी मे दिनदहाड़े एक वृद्धा के गले में पहनी सोने की चैन लूटकर दो बदमाश बाइक से फरार हो गए। पुलिस को CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक से भागते हुए नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर उन्हें पकड़ने में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो संदिग्ध पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो संदिग्ध तेजी से बाइक से भागते नजर आए। उनके चेहरे भी फुटेज में नजर आ रहे है। ऐसे में फालना पुलिस फुटेज की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।

फालना थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे फालना के नेहरू कॉलोनी में हुई। फालना गाँव निवासी 70 साल की लीलादेवी पत्नी विमलचंद जैन पैदल अपने रिश्तेदार के साथ जा रही थी। इस दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने झपट्टा मार उनके गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई घटना से वृद्धा कुछ समझती इससे पहले बदमाश फरार हो चुके थे। उनके चिल्लाने पर बाद में मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौक़े पर पहुंची चौकी प्रभारी राधेश्याम व कॉन्स्टेबल मदन सिंह पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हे । एवं पुलिस कार्यवाही जारी हे ।