Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरपालीबीजापुर के पास बारिश के दौरान दुकान का छज्जा गिरा, भाई-बहन दोनो...

बीजापुर के पास बारिश के दौरान दुकान का छज्जा गिरा, भाई-बहन दोनो की मौत ,भीगने से बचने के लिए मां के साथ सीढ़ियों में बैठे थे, 2 घायल सुमेरपुर रेफर

फालना । बाली के बीजापुर में राता महावीर जी सड़क मार्ग पर दोपहर करीब 3 बजे बारिश से बचने के लिए दुकान के बाहर बैठे लोगों पर छज्जा गिर गया। हादसे में भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां और एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को बाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद सुमेरपुर रेफर कर दिया है।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश हो

रही थी, इसी दौरान देसूरी के केसूली सानिया

(6) पुत्री पूनाराम कीर, कमलेश (12) पुत्र

पुनाराम कीर, पार्वती (30) पत्नी पूनाराम,

और बीजापुर निवासी हीरालाल पुत्र नारायण

लाल मेघवाल बारिश से बचने के लिए दुकान

की सीढ़ियों के नीचे बैठ गए। दुकान के ऊपर

मकान बना हुआ है। अचानक ऊपर मकान

का छज्जा गिरा, जो नीचे वाले छज्जे को

तोड़ते हुए इन चारों पर गिर गया। हादसे में

सानिया और कमलेश की मौत हो गई। वहीं

पार्वती और हीरालाल गंभीर रूप से घायल

हो गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने

चारों को मलबे से निकाला और बीजापुर

अस्पताल ले गए। जहां से घायल दोनों को

सुमेरपुर रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!