Wednesday, September 4, 2024
Homeदेशदूदूनी में सर्व समाज ने समंदर हिलोरने की परंपरा निभाई, विधायक राणावत...

दूदूनी में सर्व समाज ने समंदर हिलोरने की परंपरा निभाई, विधायक राणावत रहे मौजूद, ग्रामीणों ने किया स्वागत

 

फालना । बाली उपखंड क्षेत्र के दूदनी गांव में सर्व समाज की बहनों ने तालाब पर पूजन किया और समंदर हिलोरने की रस्म निभाई गई। रीति रिवाज से पंडितों ने पूजन करने के बाद सर्व समाज की बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना की। वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए ओर बहनो को अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद दिया ।

दुदनी गांव में करीब 25 साल बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्व समाज के सभी जाति की महिलाओं ने परम्पराओं का निर्वहन करते हुए पारंपरिक वेशभूषा और गहनों से सज-धज कर घर से सिर पर कलश लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने परिवार के साथ तालाब पर पहुंची। तालाब में महिलाओं ने भाई और परिवारों सहित वहां पर पहुंचे थे। जहां बारी-बारी से बहन-भाइयों ने (समंदर हिलोरा) तालाब पूजन की रस्म निभाई। इस परंपरा के अनुसार भाई-बहन तालाब के पास जाकर एक घड़े से पानी को हिलाते हैं और बहन-भाई को तालाब का पानी पिलाती है। जबकि, भाई बहन को चुनरी ओढ़ता है।

इस प्रथा को समंदर हिलोरना कहा जाता है। भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाई तो दोनों ने एक-दूसरे को तालाब का पानी पिलाया। दुदनी में सर्व समाज के सभी भाई-बहन इकट्ठे हुए और भाइयों ने बहन को लाल ओढ़नी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। वहीं, भाई ने बहन को और बहन ने भाई को तालाब का पानी भी पिलाया। वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें सबसे पहले बहनों ने तालाब की चार परिक्रमा लगाई। भाइयों ने तालाब के अंदर बहन के साथ खड़े होकर अपने हाथों से पानी पिलाकर उनका उपवास खुलवाया।

ऐसी मान्यता है कि भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए तालाब के पानी में मटका डालकर भाई और बहन उसे हिलाते हैं। इसे ही समंदर हिलोरा कहा जाता है। मटके में पानी भरने के बाद उसे सिर पर उठाया जाता है। इसके बाद परंपरा के तहत मटके का पानी भाई अपने हाथ से बहन को पिलाता है और बहन अपने पीहर और ससुराल में सुख समृद्धि और अपने भाई के लंबी उम्र की कामना भी करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!