Wednesday, September 4, 2024
HomeBlogफालना पुलिस थाने मे विजन 2030 के संबंध में ऑनलाइन मीटिंग हुई...

फालना पुलिस थाने मे विजन 2030 के संबंध में ऑनलाइन मीटिंग हुई आयोजित

पुलिस थाना फालना मे सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी अमराराम मीणा के सानिध्य में आयोजित की गई । बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विजन 2030 दस्तावेजो को जारी करने हेतु ऑनलाइन कार्यक्रम के आयोजन के दौरान फालना थाना में होमगार्डो की शीघ्र नियुक्ति करने, प्रत्येक गांव को शहर से जोडने के लिए राजस्थान रोडवेज बस सेवा नियमित शुरू की जाये। फालना थाने मै नये आवासीय क्वाटर्स बनाये जाये सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सभी अपने सुझाव दिये ! इस दौरान समाजसेवी सुरेश राजपुरोहित बारवा, जितेन्द्र कलावंत , पदमाराम मीणा, प्रवीण पटेल,राखी चौहान, आसुराम, पूनम चंद बिश्नोई, गौरव मीना, करण कुमार, नाथूराम, लखनलाल, खुशीराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!