Wednesday, September 4, 2024
Homeदेशफालना एसपीयू महाविद्यालय में स्वच्छता के साथ नो प्लास्टिक का दिया संदेश

फालना एसपीयू महाविद्यालय में स्वच्छता के साथ नो प्लास्टिक का दिया संदेश

फालना । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एस पी यू स्नात्कोतकर महाविद्यालय फालना में आज एनएसएस स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में  स्वच्छता अभियान चलाया गया। डॉ मगन लाल सोलंकी ने बताया की “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा जिसमें महाविद्यालय में स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा व्याख्यान कार्यक्रम भी होंगे, इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

इसके तहत आज स्वंयसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया और सिंगल यूज  प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर, खेल मैदान और पार्किंग स्थल के आसपास से लेकर नगर पालिका तक साफ- सफाई और कचरा इकट्ठा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनएसएस की ग्रुप लीडर भावना धवल, नर्मदा राजपुरोहित पंकज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहें ।

 

बाजार बिजनेस विज्ञापन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!