Wednesday, September 4, 2024
Homeकरिअरएजुकेशनबाली वीआर कंसल्टेंसी के खिलाफ कार्रवाई और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग...

बाली वीआर कंसल्टेंसी के खिलाफ कार्रवाई और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की

फालना । बाली वीआर कंसल्टेंसी के द्वारा एलएलबी छात्र से फीस लेने के बावजूद एग्जाम नहीं दिलवाने व जमा फीस भी लौटाने पर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी व मेघवाल समाज 24 गांव युवा संस्थान के नेतृत्व में बाली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बाली उपखंड क्षेत्र के बीजापुर निवासी संजय पुत्र देवाराम मेघवाल ने जनवरी 2022 में एलएलबी द्वितीय वर्ष के लिए एडमिशन करवाया था। वह उसने उसकी फीस भी जमा करवा दी थी। इसी दौरान छात्र का एक्सीडेंट हो गया। इलाज के बाद ठीक होने पर वीआर कंसल्टेंसी के संस्थापक विनोद रांगी ने छात्र को कहा कि आपकी जगह दूसरे छात्र को बिठाने की बात कही। छात्र के ठीक होने के बाद भी द्वितीय वर्ष का एग्जाम नहीं दिलवाया। इसके बावजूद भी छात्र को तीसरे वर्ष के एडमिशन फीस भी वसूल कर दी। छात्र ने लगातार एग्जाम को लेकर बात की, लेकिन नहीं करवाया। वहीं, वी आर कंसल्टेंसी के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने बताया कि संजय पुत्र देवाराम भगवत यूनिवर्सिटी अजमेर में नियमित एलएलबी कोर्स में अध्यनरत है जिसकी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं हो चुकी है। परीक्षा परिणाम भी आ चुका है, मूल अंकतालिका भी उसके पास है। 2022 में संजय का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण यह द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं दे पाया तथा एक्सीडेंट के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा कोई भी द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। परीक्षा आयोजित होने पर परीक्षाएं कराई जाएगी व संजय की केवल प्रथम वर्ष की फीस जमा है। संजय विगत 1 वर्ष से यूनिवर्सिटी में भी पढ़ने के लिए नहीं जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!