Saturday, December 2, 2023
Homeदेशबाली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बाली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फालना । आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बाली उपखंड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत स्तर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व में अहम भूमिका निभाने हेतु मतदाताओं को 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वोट देने की अपील  चार्ट, पोस्टर, बैनर और तख्तियां के माध्यम से की,  जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसे स्लोगन लिखे थे ।

मतदाता जागरूकता रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने  मतदाताओं विशेषकर प्रवासी वोटर्स, नव विवाहित महिलाओं और हाल ही में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं से अपना मत अवश्य देने का आह्वाहन किया साथ ही निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स की भी जानकारी साझा की क्योंकि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!