Wednesday, July 24, 2024
Homeचुनावबाली में बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त...

बाली में बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त मतदान का दिया संदेश, असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने की अपील की

विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए मंगलवार को बाली में एएसपी हर्ष रतनू और पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में थानाधिकारी और बीएसएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । इस दौरान लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही।

मंगलवार को फ्लैग मार्च बाली पुलिस थाने से शुरू हुआ जो रंजन चौराहा, पृथ्वीराज चौक, होली चौक,मैन बाजार होते हुए प्रताप चौक, शहर की मुख्य गलियों से होते हुए वापस बाली थाने पहुंचा।

आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। इसी के तहत मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। अधिकारियों ने सभी पुलिस जवानों चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया आगामी चुनाव के मद्देनजर शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करने, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड पर निगरानी कर कड़ी सुरक्षा करने, वह संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ कर उनपर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने वाले और जमानत पर चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!