राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेंगे नोबल के दो विद्यार्थी

20 फरवरी से 26 फरवरी तक त्रिंकुमाली श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रीय जंबूरी में भारत के 103 केडट्स भाग ले रहे हैं उसमें से राजस्थान से 52 स्काउट्स शामिल है तथा पाली जिले से 27 प्रतिभागी हैं इन सदस्यों में से दो सदस्य नोबल स्कूल फालना के कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में पढ़ने वाले हिमांशु माधव और हितेश चौधरी भी हिस्सा ले रहे हैं नोबल स्कूल फालना के अनंत नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार इन दोनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है ।

इस अवसर नोबल स्कूल के स्काउट प्रभारी हिमताराम देवड़ा ने विद्यार्थियों को सुभकामनाएं प्रदान की उनको बधाई देने वालों में उद्योग मण्डल के डायरेक्टर रामकिशोर गोयल,अनिल अग्रवाल, नरेंद्र सुथार, देवेंद्र सिद्धावत , आर्य मिहिर, अशोक भाटी,हरीश सुथार, महेन्द्र सिंह, रितेश अग्रवाल, अभ्युदय सिंह, कुलदीप सिंह ,सुरेंद्र सिंह, बंसीलाल मालवीय,प्रवीण पटेल,विपिन चौधरी,मोहित मेहता, ललित मालवीय आदि लोगों ने बधाई देकर शुभकामना दी ।

फालना में महिला की चैन लूट भागे दो बदमाश,CCTV फुटेज में नजर आए दोनों युवक, पुलिस तलाश में जुटी

बाली उपखंड के फालना नेहरू कॉलोनी मे दिनदहाड़े एक वृद्धा के गले में पहनी सोने की चैन लूटकर दो बदमाश बाइक से फरार हो गए। पुलिस को CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक से भागते हुए नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर उन्हें पकड़ने में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो संदिग्ध पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो संदिग्ध तेजी से बाइक से भागते नजर आए। उनके चेहरे भी फुटेज में नजर आ रहे है। ऐसे में फालना पुलिस फुटेज की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।

फालना थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे फालना के नेहरू कॉलोनी में हुई। फालना गाँव निवासी 70 साल की लीलादेवी पत्नी विमलचंद जैन पैदल अपने रिश्तेदार के साथ जा रही थी। इस दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने झपट्टा मार उनके गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई घटना से वृद्धा कुछ समझती इससे पहले बदमाश फरार हो चुके थे। उनके चिल्लाने पर बाद में मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौक़े पर पहुंची चौकी प्रभारी राधेश्याम व कॉन्स्टेबल मदन सिंह पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हे । एवं पुलिस कार्यवाही जारी हे ।

श्रीसेला में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बाली उपखंड के श्रीसेला में गोचर भूमि में अतिक्रमण हो रखा है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महिलाओं और ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बाली तहसील के धणी ग्राम पंचायत के श्रीसेला ग्राम में प्रभावशाली लोगों ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार का अवकाश देखकर ये अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीणों ने उस अतिक्रमण को हटाकर सीमांकन करवाने और गोचर की साफ-सफाई करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि कब्जा करते समय पटवारी को सूचना देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की।

इस दौरान नारायण सिंह चौहान, नरपत सिंह राजपुरोहित, पूर्व तहसीलदार ईश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, सखाराम देवासी, मूल सिंह राजपुरोहित, बलवंत सिंह राजपुरोहित, सोहनलाल, मोतीलाल, कपूराराम प्रजापत, रताराम जीवाराम, इंद्रपुरी, मूलसिंह राजपुरोहित, रघुनाथ पुरोहित, सांकलाराम, गुमानसिंह राजपुरोहित, मुलाराम देवासी, हकाराम, मंजू, वीणा, सुमित्रा, सुशीला कंवर, प्यारी, राधा, शोभा, भंवरी, ममता, लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बाली मे जज के फर्जी साइन कर निकाले 28.50 लाख रुपए , चेक चुराकर साइन किया था ,रिमांड खत्म होने पर भेजा जेल

बाली में एक युवक ने एडीजे कोर्ट जज सिंपल शर्मा के फर्जी साइन कर 28.50 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेल भेज दिया। बाली अपर सेशन कोर्ट के सीनियर रीडर भंवरलाल ने 9 जनवरी को बाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें रीडर ने बताया कि बाली निवासी मांगीलाल पुत्र भूराराम प्रजापत ने बाली एडीजे कोर्ट के लिए जारी 28.50 लाख रुपए की राशि फर्जी साइन कर अपने खाते में जमा करवा ली। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कोर्ट का लिपिक निर्मल वर्मा उसके मकान में किराए पर रहता है। इसके कारण मांगीलाल का कोर्ट में आना-जाना रहता था। आरोपी ने लिपिक की टेबल पर पड़ी चेक बुक से एक चेक चुराया और उस पर सेशन न्यायालय की जज सिंपल शर्मा के फर्जी साइन कर दिए। पुलिस की कार्यवाही जारी हे ।

फालना की बाल कलाकार अधिश्री को “बाल श्री रत्न” की उपाधि से नवाजा

फालना । बाल नृत्यांगना, तेरहताली कलाकारा बाली ब्लॉक की ब्रांड एंबेसेडर अधिश्री सिंह को साहित्य मंडल नाथद्वारा द्वारा “बालश्री रत्न”की उपाधि से विभूषित किया गया,साहित्य मंडल नाथद्वारा साहित्य के क्षेत्र में राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में लगभग सौ वर्षो से कार्य कर रहा है श्याम देवपुरा,आशा पांडेय तथा भारतवर्ष से आए हुए विभिन्न साहित्यकारों के बीच अधिश्री का सम्मान किया गया । अधिश्री सिंह महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बाली ब्लॉक की ब्रांड एंबेसडर भी है ।

इस अवसर पर सिंह बधाई देने वालों में उद्योग मंडल के डायरेक्टर बहादुर सिंह खालसा, अनंत नारायण सिंह, रामकिशोर गोयल, नरेंद्र सुथार , व्यापार संघ फालना अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा, आर्य मिहिर, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिद्धावत , सुरेंद्र सिंह, बंसीलाल मालवीय, मोहित मेहता, जसवंत सिंह देवड़ा, अविनाश अग्रवाल, घीसा राम चौधरी, डूंगर सिंह भाटी आदि लोगों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की ।

विहिप एवं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा खुडाला फालना मे धूमधाम से निकाली कलक्ष यात्रा

फालना । विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में खुडाला फालना के नेहरु कॉलोनी में महादेव मंदिर केसरियाजी नगर से मुख्य बाजार से होते हुए झटपटियां हनुमान मंदिर तक कलक्ष यात्रा निकाली गई । श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर घर घर निमंत्रण देने हेतु अक्षत वितरण का कलक्ष आने पर कलक्ष स्थापना के लिए नेहरु कॉलोनी के केशरियाजी नगर महादेव मंदिर से जैन दादावाड़ी होते हुए मुख्य चौराहे से स्वर्ण मंदिर के सामने से झटपटियां हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर अक्षत के कलक्ष की स्थापना की गई ।

यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने सर पर कलक्ष रख सोभा यात्रा में शामिल होते हुए युवाओं ने भगवा झंडे फहराए और भक्तिमय भजन जोर शोर से बजाते हुए भक्तिमय माहौल बना । 

इस दौरान कन्हेयालाल जी शर्मा, मूलाराम गेहलोत,  हरिपाल शर्मा, तेजराज सोनी, संदीप गुलेच्छा, कुलदीप गोलेच्छा, गिरीश अग्रवाल,रितेश अग्रवाल, दीपक जैन, सूजाराम चौधरी, अमित मेहता, आईदानसिंह राजपुरोहित, अशोक शर्मा, राजेंद्रसिंह राव, प्रवीण वैष्णव, कर्मवीर मेवाडा, कृपालसिंह, जगदीश चौधरी, शिवप्रकाश तिवारी ,रमेश शाह, अनिलसिंह, गोविंदसिंह जैसवाल आदि सहित भारी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही ।

शुक्रवार देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट, लक्ष्मीनारायण होंगे पाली के नए कलेक्टर, मेहता अब भीलवाड़ा कलेक्टर

प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा ने शुक्रवार देर रात को 72 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। इसके तहत डूंगरपुर कलेक्टर लक्ष्मीनारायण को पाली जिला कलेक्टर लगाया और पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता का ट्रांसफर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के पद पर किया।

मूल रूप से पाली जिला निवासी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम का ट्रांसफर कर उन्हें हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर लगाया गया है। इसी तरह देर रात को संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने भी एक लिस्ट जारी की। इसके तहत सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ का ट्रांफसर कर उन्हें बाड़मेर उपखंड अधिकारी लगाया है।

वहीं भादरा (हनुमानगढ़) उपखंड अधिकारी शंकुलता का ट्रांसफर सोजत उपखंड अधिकारी के पद पर किया गया है।

सुहागिनो ने ली विधवा पेंशन, अब होंगी वसूली

यूपी में अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से विधवा पेंशन में फर्जीवाड़ा हुआ। सुहागिनों ने विधवा पेंशन का लाभ उठाया। जांच में इसका खुलासा तो अब वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उधर, तत्कालीन अफसरों और कर्मचारियों से भी जवाब तलब किया गया है।

बरेली में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से डेढ़ वर्ष पहले रामनगर ब्लॉक के गांव गोठा खंडुआ में कई सुहागिन महिलाओं ने खुद को विधवा बताकर पेंशन हासिल कर ली थी। जांच में पुष्टि हुई तो अब 46 अपात्रों से 6.50 लाख रुपये की वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस मामले में तीन अक्टूबर 2023 को आंवला थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी, दो खंड विकास अधिकारियों व तीन ग्राम पंचायत सचिव कार्रवाई के घेरे में हैं। सीडीओ ने चार जनवरी को सभी से जवाब-तलब किया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाएगी। आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारी की सेवाएं समाप्त होंगी। वहीं, एक अपात्र महिला ने 14 हजार रुपये का चेक सरकारी खजाने में जमा

किया है। जो महिलाएं पेंशन वापस नहीं करेंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। वर्ष 2022 में रामनगर ब्लॉक के गांव गोठा खंडुआ में महिलाओं ने अपात्र होने के बाद भी पेंशन हासिल की थी। दो खंड विकास अधिकारियों ने सत्यापन में अपात्रों को भी पात्र दर्शा दिया था। तीन ग्राम पंचायत सचिवों ने इसके लिए संस्तुति की थी।

दो सहायक विकास अधिकारियों ने इनकी संस्तुति को अग्रसारित किया था। इन अपात्रों की पेंशन मंजूर कराने में जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मी की भूमिका सामने आई थी। यह भी खुलासा हुआ कि तत्कालीन प्रोबेशन अधिकारी चपरासी से बाबू का काम लेती रहीं। इसलिए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

एक महिला ने चेक के जरिए वापस की रकम जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने बताया कि एक महिला ने चेक के जरिये रुपये वापस किए हैं जो सरकारी खजाने में चला गया है। अन्य 45 महिलाओं से रुपये वापस मांगे गए हैं। अगर रुपये जमा नहीं करती हैं तो भू-राजस्व की तरह वसूली होगी।

मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने कहा कि तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी, दो खंड विकास अधिकारियों, तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों, दो सहायक विकास अधिकारियों और एक आउटसोर्स कर्मी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। तीन दिन में जवाब नहीं आया तो कार्रवाई कर दी जाएगी। तीन आरोपी हैं फरार

मामले में तीन अक्टूबर 2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने ग्राम प्रधान के पति विवेक शर्मा, पंचायत सहायक के पति राहुल कुमार शर्मा, गांव के ही गंगा दयाल व कस्बा आंवला के मोहल्ला लठैता निवासी आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राहुल कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि अन्य तीन आरोपी अभी फरार है। क्राइम ब्रांच प्रकरण से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है।

फालना झटपटिया बालाजी सेवा समिति ने पालिका ईओ को सौपा ज्ञापन , मंदिर की साज सजावट से कराया अवगत

झटपटीया बालाजी सेवा समिति फालना ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनयपाल जाट को ज्ञापन देकर फालना में लाइट सजावट ,रोशनी व्यवस्था, रंगोली ,साफ सफाई व्यवस्था 20 तारीख से लेकर 26 तारीख तक संपूर्ण फालना खुडाला में करवाने के लिए ज्ञापन दिया । ज्ञात रहे की इस सप्ताह में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में होने जा रहा हैं जो 496 वर्ष बाद संभव हो पाया है अतः फालना खुडाला में बहुत ही सुंदर रोशनी व सजावट की जाए इसलिए अधिशासी अधिकारी जी को ज्ञापन दिया गया की फालना के सभी सरकारी हॉस्पिटल, थाना परिसर, चौकी परिसर, और सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की भी सजावट की जाए ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, सलाहकार देवेंद्र सिद्धावत , उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह छाबड़ा , कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह भाटी ,गुरमुख दरियानी ,प्रवक्ता कर्मवीर मेवाड़ा ,चिंटू मालवीय ,महेंद्र सिंह उपस्थित थे ।

फालना शनि देव मंदिर में नवग्रह देवों की मूर्तियां प्राण-प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना कर स्थापित की गई


फालना के इंदिरा कॉलोनी स्थित शनि देव मंदिर में नवग्रह देवों की मूर्तियां स्थापित की गई, साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना एवं सम्पूर्ण आयोजन के मुख्य लाभार्थी ईश्वर गंगा राम हरवानी परिवार द्वारा पुजारी पुखराज जी व भाविकों के साथ आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज के द्वारा हवन व पूजन कार्यक्रम दो दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजन किया गया।

दोपहर 12बजकर5मिनिट पर सभी नौ ग्रह देवताओं की मूर्तियां एक साथ स्थापित की गईं। इस अवसर पर सोमेंद्र गुर्जर,मुकेश अग्रवाल, देवेन्द्र सिद्धावत, प्रीतपाल सिंह, शांति दास वैष्णव, घनश्याम भाई, वीरेंद्र सिंह, नैन सिंह भाटी, चंपा लाल भाटी भूराराम चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी गण आदि उपस्थित रहे।