फालना में विहिप, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा भव्य शौर्य संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ आयोजित

फालना । फालना मे विहिप, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा भव्य शौर्य संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम विजयादशमी पर्व पर पथ संचलन आयोजित किया गया वही संचलन में बहिनों की संख्या करीब 250 रही ओर संचलन आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, खुड़ाला फालना से प्रारम्भ होकर फालना मैन चौराहा होते हुए झटपटिया हनुमानजी मन्दिर, नेहरू कॉलोनी, दादावाड़ी रोड़ होते हुए आदर्श विद्या मन्दिर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ । 

साथ ही पथ संचलन की सम्पूर्ण तैयारियां दुर्गा वाहिनी की बहिनें भूमिका सिंह, नेहा तिवारी, प्रांजल सैन, गुंजन नाथावत, लक्षिता मेवाड़ा व खुशी शर्मा द्वारा की गई । जोकि संचलन फालना के मुख्य मार्गो से निकला व जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई जिसका नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया । वही दुर्गाए सफेद सलवार सूट व केसरिया चुन्नी व मातृशक्ति केशरिया साड़ी पहने नजर आई ।

अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति जिला बौद्धिक प्रमुख प्रियम्वदा मीणा, कार्यक्रम अध्यक्षा जिला कार्यवाहिका अमिता गोलेच्छा व मुख्य अतिथि ललिता शाह नगरपालिका अध्यक्षा उपस्थित रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत ने की ओर इस दौरान जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया,जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत खीवन्दी, बजरंग दल से जगदीश सोलंकी, खुशवंत भाटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

फालना नेहरू कॉलोनी मे विशेष गरबा प्रस्तुति के साथ नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

फालना । फालना के नेहरू कॉलोनी स्थित गरबा महोत्सव की धूम का सोमवार को नवरात्री का रॉयल क्लब नेहरू कॉलोनी मे समापन हुआ। इस दौरान सदस्य प्रदीप नाहटा ने बताया कि गरबा पांडालों में शाम होते ही युवक-युवतियां पहुंचना शुरू हो जाते थे ओर खुडाला फालना नगरवासियो ने शहर के नेहरू कॉलोनी, भटवाड़ा, विजयनगर, खुड़ाला मे शाम होते ही अंबे माता की पूजा अर्चना के साथ गुजराती धुनों पर डांडिया की खनक शुरू हो जाती है, जो देर रात्रि तक चलती है।

नवरात्रि की शुभकामनाये देते रॉयल क्लब के सदस्य प्रदीप जैन

वही गरबा नो दिनों तक चला ओर प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी दिये गये जिसको लेकर रंग बिरंगे पोषकों मे महिलाओंं व बालिकाओं सहित युवकों मे भी गरबा नृत्य को लेकर जमकर  होड़ लगी रही । वही अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान के साथ माता जी की पूजा अर्चना आरती व प्रसाद वितरण कर नवरात्रि की शुभकानाए देते हुए समापन किया गया । 

अतिथियों ने नवरंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में अपनी लोक संस्कृति के संवर्धन के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है । समापन पर पूरा गरबा पांडाल गरबा प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। देर रात तक गरबा प्रेमियों ने गरबे का आनंद लिया।

इस अवसर पर अजयसिंह चौहान, प्रदीप नाहटा, कल्पेश शर्मा, ललित मालवीय, विक्रम मालवीय, पुनीत, उज्जवल, नितिन मालवीय, लविश कुमावत, केतन सोनी आदि मौजूद थे।

दहेज़ विरोधी श्री क्षत्रिय संघ का भव्य कार्यक्रम कल मंगलवार को ,सभी तैयारियां पूर्ण

 

फालना । दहेज़ विरोधी श्री क्षत्रिय संघ पाली के कार्यक्रम और द्वितीय चिंतन शिविर मंगलवार 24 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसको लेकर श्री सेला में आशापुरा पेट्रोल पंप के पीछे प्रांगण में भव्य पांडाल सजाकर तैयार हो चूका है और इसी पांडाल में विवाह योग्य बन्ना और बाईसा के बायोडेटा कलेक्शन का भी आयोजन किया गया हे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजनकर्ता देवेंद्र सिंह चौहान, श्री सेला ने बताया कि पिछले दो माह से इस कार्यक्रम को लेकर हर गांव, शहर और घर तक राजपूत समाज की बैठक लेकर पीले चावल देकर इस कार्यक्रम में पधारने का आमंत्रण दिया । इस कार्यक्रम के प्रवक्ता अनिल सिंह खंगारोत, सुमेर सिंह मेड़तिया, विक्रम सिंह भिटवाड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में संपूर्ण गोडवाड़, मेवाड़, मारवाड़,और राजस्थान, गुजरात  के और अन्य स्थानों से समाज बंधू पधारेंगे। इस कार्यक्रम में संत राजऋषि श्री समताराम जी महाराज पुष्कर और श्रीमान महेंद्र सिंह जी राणावत ,गादीपति  मामाजी मंदिर मांगलिया गुड़ा पधारेंगे। 

 

आचार संहिता लगते ही पुलिस व बीएसएफ के जवानो ने फालना में निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को शांति पूर्ण मतदान का दिया संदेश

फालना । विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगते ही फालना पुलिस व 74 बीएसएफ ई कम्पनी ने फालना के मुख्य क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च  खालसा पेट्रोल पम्प से होते हुए मस्जिद गली , महादेव गली , इंद्रा कॉलोनी ,बेडल रोड होते हुए स्वर्ण मंदिर मेन बाजार मे समाप्त किया । वही पुलिस व 74 बीएसएफ ई कम्पनी ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने ,आचार संहिता का पालन करने ,तथा त्योहारी सीजन को देखते हुए फ्लैग मार्च फालना के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया ।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है । फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ साथ व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है। पुलिस की ओर से बाली विधानसभा सहित प्रदेश भर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है । फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन मे फालना सीआई महेन्द्र सिंह व सब इंस्पेक्टर अमराराम मीणा सहित फालना पुलिस थाने से करीब 20 कॉन्स्टेबलों के साथ 74 बीएसएफ ई कम्पनी के करीब 50 जवान सम्मिलित रहे ।

फालना सुभाष रोड पर नवरात्रा में खूब जमा गरबे का रंग, लोगों ने लिया उत्साह और उमंग के साथ कर रहे हे डांडिया

फालना सुभाष रोड पर नवरात्र के मौके पर एक ओर देश में जहां मां अंबे की आराधना हो रही है, तो वही लोग गरबे की धुन पर जम कर थिरक भी रहे हैं। लोकगीतों और फिल्मी गानों पर खनकते डांडिया फिजाओं में उत्साह का संचार कर रहे हैं।

गुजरातियों पर चढ़ा गरबा का रंग

आदिशक्ति माता की भक्ति के साथ-साथ लोग हर तरफ गरबा और डांडिया की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं ओर सुभाष रोड का गरबा भी बेहद सुंदर और खूबसूरत दिख रहा है । नवरात्र के लिए खासतौर से मां का दरबार और उनका अद्भुत श्रृंगार कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया हे । हमेशा की तरह वार्ड नंबर 11,12 व 13 के वार्डवासी रंग बिरंगे पोषाको मे भाग लेते हे ओर यहां गरबा आयोजित किया जाता है । जिसमें वार्ड नंबर 12 के पार्षद देवेंद्र सिद्धावत की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । साथ हि कल्पेश मेवाड़ा व निलेश हरवानी के साथ सभी कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाते हे । एवं आरती के पश्चात बेहतरीन गरबा करने वालों को इनाम भी दिया जाता हे ओर साथ हि प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाता है ।

पार्षद देवेंद्र सिद्धावत ने वार्डवासियो व नगरवासियो को नवरात्रि की दी हार्दिक शुभकामना

नवरात्रि उत्सव देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के रंगीन उत्सवों और अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है। जबकि कई भक्त इस नौ दिनों की अवधि के दौरान उपवास रखते हैं, अन्य लोग भोजन, नृत्य, संगीत और खरीदारी के साथ उत्सव का आनंद लेना पसंद करते हैं।

फालना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

शांति भंग के आरोप में फालना पुलिस ने दो व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज राधेश्याम ने बताया की फालना थाना क्षेत्र में अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सुनील कुमार पुत्र शांतिलाल जाति मेवाड़ा निवासी फालना स्टेशन आयु 35 वर्ष व रमेश पुत्र कानाराम जाती सरगरा निवासी फालना गांव आयु 43 वर्ष को कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था का उल्लघन करने पर गिरफ्तार किया गया है । जिनको सोमवार को बाली न्यायालय में पेश किया जाएगा । वही फालना चौकी इंचार्ज राधेश्याम ने बताया की नवरात्रि व आगामी त्योहारों के साथ चुनावी माहौल व आचार संहिता लगी हुई हे इसको लेकर पुलिस बहुत ही सभी जगहों पर मुस्तेद हे । एवं अधिकारियों के सख्त आदेश के अनुसार कोई भी उत्पादि, अपराध, शांति भंग व अन्य मामलो मे अपराध करते हुई पाया गया तो तुरंत हि उस आरोपी पर कार्यवाही होगी । पुलिस का इस दौरान सभी मुख्य चौराहे पर गश्त भी तैनात की गई है ।

 

 

बाली से एक बार फिर पुष्पेंद्रसिंह पर पार्टी ने जताया भरोसा , 2002 के उपचुनाव से जीत रहे, तीस साल से सीट भाजपा की झोली मे

फालना । विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। जिसमे बाली विधानसभा से एक बार फिर पुष्पेंद्र सिंह राणावत पर भरोसा जताया गया है। पुष्पेंद्रसिंह राणावत यहां से 2002 लगातार जीत रहे हैं। तब यहां उपचुनाव हुआ था। इस उपचुनाव में जीते राणावत की कांग्रेस आज तक कोई काट नहीं निकाल पाई है। 53 साल के पुष्पेंद्र सिंह का राजनीति सफर 1993 में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव से शुरु हुआ। जिसके बाद वे 2000 में प्रधान बने। 2002 में तत्कालीन विधायक भैरोसिंह शेखावत के उपराष्ट्रपति बनने पर यह सीट खाली हो गई थी। जिस पर यहां उपचुनाव हुए और पुष्पेंद्रसिंह राणावत को भाजपा से टिकट मिला। चुनाव में राणावत जीते और तब से यह सीट उनके कब्जे में है। वही 1993 से जीत रही हे भाजपा ओर बाली सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। यहां 1993 से भाजपा जीतती आ रही है। तब भैरोसिंह शेखावत ने यहां से चुनाव लड़ा और जीते। बाद में वे मुख्यमंत्री बने। इससे अगला चुनाव 1998 में भी यहां से भैरोसिंह शेखावत जीते। कांग्रेस ने यहां से 2003 और 2008 में जयसिंह को टिकट दिया। इसके अलावा हर बार उसने अपना प्रत्याशी बदला। 2018 में तो कांग्रेस ने यह सीट एनसीपी को दे दी। ओर जिस पर एनसीपी को हार झेलनी पड़ी । वही बाली विधानसभा से एक बार फिर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को भाजपा का टिकट मिलने पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी व आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई ।

 

बाली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फालना । आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बाली उपखंड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत स्तर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व में अहम भूमिका निभाने हेतु मतदाताओं को 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वोट देने की अपील  चार्ट, पोस्टर, बैनर और तख्तियां के माध्यम से की,  जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसे स्लोगन लिखे थे ।

मतदाता जागरूकता रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने  मतदाताओं विशेषकर प्रवासी वोटर्स, नव विवाहित महिलाओं और हाल ही में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं से अपना मत अवश्य देने का आह्वाहन किया साथ ही निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स की भी जानकारी साझा की क्योंकि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार है ।

फालना में धूमधाम से मनाई भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती, निकाली शोभा यात्रा, हुए कई कार्यक्रम आयोजित

फालना । फालना मे बेडल रोड स्तिथ अग्रवाल भवन मे भगवान अग्रसेन महाराज के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ी धूमधाम से किया गया । वही समाज के अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ने बताया की कार्य्रक्रम मे नर्सरी से प्रेप एक मिनट प्रतियोगिता मे दक्ष अग्रवाल प्रथम, कक्षा पहली से तीसरी मे रंग भरो मे प्रथम कौशिक , द्वितीय तन्वी ,तृतीय कृष्णा, 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम नेहाल, द्वितीय कृष्णा, तृतीय विहाना, कक्षा चौथी से सातवीं तक चित्र बनाकर रंग भरो मे प्रथम इशिता, द्वितीय वेदांग, तृतीय विवान रहे वही रोमन संख्या लिखो मे प्रथम इशिता, द्वितीय वेदांग, तृतीय विवान ओर कक्षा 8 से 10 की 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम चेष्टा, द्वितीय कुशल, तृतीय जैश विजेता रहे।

वही एक मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम कुशल द्वितीय, गुंजन तृतीय कृषा, ग्यारहवीं व उससे ऊपर बालक वर्ग मे प्रथम नियम, द्वितीय प्रीत, तृतीय दीपेश, 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम नियम ,द्वितीय प्रीत, तृतीय दीपेश वही 11 व उससे ऊपर बालिका वर्ग की एक मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम प्रियांशी, द्वितीय सलोनी, तृतीय कशिश ओर 1मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम रिया, द्वितीय कशिश, तृतीय प्रियांशी एवं 50 वर्ष से कम महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता प्रथम रानू, द्वितीय नीता, तृतीय पूनम, 50 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रथम मंजू अग्रवाल, द्वितीय इंदु अग्रवाल, तृतीय गायत्री अग्रवाल और पुष्पा अग्रवाल, एक मिनट प्रतियोगिता, प्रथम संगीता , द्वितीय विमला , तृतीय मधु अग्रवाल, 1 मिनट प्रतियोगिता 50 से कम पुरुषों के लिए प्रथम धीरज , द्वितीय मयंक, तृतीय प्रशांत ओर 50 से अधिक पुरुषों मे 1 मिनट प्रतियोगिता प्रथम राकेश अग्रवाल, द्वितीय मुकेश अग्रवाल, तृतीय महावीर अग्रवाल विजेता रहे ।

विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम मे, प्रथम दैविक , द्वितीय हीयांसी, तृतीय तनिष्क, ग्रुप द्वितीय मे प्रथम दक्ष अग्रवाल, द्वितीय दक्ष गोयल, तृतीय दीवा, ग्रुप तृतीय में प्रथम कुशल, द्वितीय जयति, तृतीय वेदांग, नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम मे प्रथम दीवा , द्वितीय वासु, ग्रुप द्वितीय मे प्रथम तन्वी, द्वितीय इशिता, तृतीय विहाना, ग्रुप तृतीय मे प्रथम चेष्टा, द्वितीय वेदांग , तृतीय गुंजन विजेता रहे । इन सभी प्रतियोगिता के निर्णायक मंजू अग्रवाल ,पूनम गोयल, शीला अग्रवाल ,बीना गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अर्चना गुप्ता एवं प्रतिभाशाली 24 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

वही नि:शुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर मे 35 बालिकाओं को भी समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही समाज के युवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने बताया की शाम को भगवान अग्रसेन जी की तस्वीर डॉ.सुरेश चंद्र अग्रवाल के निवास पर शोभा यात्रा बेंड बाजे के साथ सभी अग्रबन्धुओ द्वारा धुमधाम से नाचते गाते हुए तस्वीर पहुंचाई गई। फिर पुनः अग्रवाल भवन मे सभी अग्रवाल समाज के पुरुषो , महिलाओ ओर बालिकाओं द्वारा गरबा कार्यक्रम हुआ । शाम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाज के पुरुष व महिलाए सहित बच्चे बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ।

फालना में धूमधाम से मनाई भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती, निकाली शोभा यात्रा, हुए कई कार्यक्रम आयोजित

फालना । फालना मे बेडल रोड स्तिथ अग्रवाल भवन मे भगवान अग्रसेन महाराज के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ी धूमधाम से किया गया । वही समाज के अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ने बताया की कार्य्रक्रम मे नर्सरी से प्रेप एक मिनट प्रतियोगिता मे दक्ष अग्रवाल प्रथम, कक्षा पहली से तीसरी मे रंग भरो मे प्रथम कौशिक , द्वितीय तन्वी ,तृतीय कृष्णा, 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम नेहाल, द्वितीय कृष्णा, तृतीय विहाना, कक्षा चौथी से सातवीं तक चित्र बनाकर रंग भरो मे प्रथम इशिता, द्वितीय वेदांग, तृतीय विवान रहे वही रोमन संख्या लिखो मे प्रथम इशिता, द्वितीय वेदांग, तृतीय विवान ओर कक्षा 8 से 10 की 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम चेष्टा, द्वितीय कुशल, तृतीय जैश विजेता रहे।

वही एक मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम कुशल द्वितीय, गुंजन तृतीय कृषा, ग्यारहवीं व उससे ऊपर बालक वर्ग मे प्रथम नियम, द्वितीय प्रीत, तृतीय दीपेश, 1 मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम नियम ,द्वितीय प्रीत, तृतीय दीपेश वही 11 व उससे ऊपर बालिका वर्ग की एक मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम प्रियांशी, द्वितीय सलोनी, तृतीय कशिश ओर 1मिनट प्रतियोगिता मे प्रथम रिया, द्वितीय कशिश, तृतीय प्रियांशी एवं 50 वर्ष से कम महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता प्रथम रानू, द्वितीय नीता, तृतीय पूनम, 50 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रथम मंजू अग्रवाल, द्वितीय इंदु अग्रवाल, तृतीय गायत्री अग्रवाल और पुष्पा अग्रवाल, एक मिनट प्रतियोगिता, प्रथम संगीता , द्वितीय विमला , तृतीय मधु अग्रवाल, 1 मिनट प्रतियोगिता 50 से कम पुरुषों के लिए प्रथम धीरज , द्वितीय मयंक, तृतीय प्रशांत ओर 50 से अधिक पुरुषों मे 1 मिनट प्रतियोगिता प्रथम राकेश अग्रवाल, द्वितीय मुकेश अग्रवाल, तृतीय महावीर अग्रवाल विजेता रहे ।

विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम मे, प्रथम दैविक , द्वितीय हीयांसी, तृतीय तनिष्क, ग्रुप द्वितीय मे प्रथम दक्ष अग्रवाल, द्वितीय दक्ष गोयल, तृतीय दीवा, ग्रुप तृतीय में प्रथम कुशल, द्वितीय जयति, तृतीय वेदांग, नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम मे प्रथम दीवा , द्वितीय वासु, ग्रुप द्वितीय मे प्रथम तन्वी, द्वितीय इशिता, तृतीय विहाना, ग्रुप तृतीय मे प्रथम चेष्टा, द्वितीय वेदांग , तृतीय गुंजन विजेता रहे । इन सभी प्रतियोगिता के निर्णायक मंजू अग्रवाल ,पूनम गोयल, शीला अग्रवाल ,बीना गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अर्चना गुप्ता एवं प्रतिभाशाली 24 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

वही नि:शुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर मे 35 बालिकाओं को भी समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही समाज के युवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने बताया की शाम को भगवान अग्रसेन जी की तस्वीर डॉ.सुरेश चंद्र अग्रवाल के निवास पर शोभा यात्रा बेंड बाजे के साथ सभी अग्रबन्धुओ द्वारा धुमधाम से नाचते गाते हुए तस्वीर पहुंचाई गई। फिर पुनः अग्रवाल भवन मे सभी अग्रवाल समाज के पुरुषो , महिलाओ ओर बालिकाओं द्वारा गरबा कार्यक्रम हुआ । शाम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाज के पुरुष व महिलाए सहित बच्चे बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ।