फालना । अग्रवाल समाज युवा समिति फालना की बैठक का समाज के सभी युवाओं के समक्ष सोमवार को आयोजन किया गया । जिसमे अग्रसेन जयंती को सफल व बेहतर बनाने की रुपरेखा व ज्यादा से ज्यादा युवाओं का योगदान रहे उस पर चर्चा की गई । वही इस दौरान नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई । जिसमे सर्व समिति से पुन: प्रवीण गोयल को अध्यक्ष चुना गया ।
अग्रवाल समाज युवा समिति के पुन: अध्यक्ष बने प्रवीण गोयल
वही अध्यक्ष गोयल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल ,सचिव रितेश अग्रवाल , सह सचिव सुनिल बंसल , कोषाध्यक्ष अविनाश अग्रवाल ,सह कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, वही सदस्य के रूप मे प्रशान्त गोयल, सुनील अग्रवाल, सुमित गोयल, नवनीत गुप्ता, रुपेश गुप्ता, नरेश अग्रवाल, दीपेश मंगल को चुना गया । इस दौरान समाज जिला युवा सदस्य गिरीश अग्रवाल व राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे ।
फालना । श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित श्री आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ बारवा मैं 29 सितम्बर को पुर्णिमा महोत्सव एवं चातुर्मास पुर्णाहुति महोत्सव मनाया जायेगा । श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि 29 सितम्बर को श्री आत्मधाम गुरु मंदिर में विशाल धार्मिक कार्यक्रम पुज्य दीनदयालजी महाराज एवं कथावाचक पुज्य साध्वी राधा रानी बाईसा चुरु संरक्षक गोरधनसिह पावा सह संरक्षक पुखराजसिंह मोहराई अध्यक्ष अर्जुनसिह तिवरी सचिव कैलाशसिह बारवा कोषाध्यक्ष अशोकसिंह विंगरला, भरतसिंह शिवतलाव सहित आत्मधाम की कार्यकारीणी सदस्यों समस्त भाविक भक्तजनो के सानिध्य में कार्यक्रम समपन्न होगा । पुर्णिमा कार्यक्रम में ध्वजारोहण महाआरती महाप्रसादी के भामाशाह पुखराजसिह पुत्र मोहनसिंहजी सेवड परिवार मोहराई होगें पुज्य दीनदयालजी महाराज के चातुर्मास पुर्णाहुति महोत्सव को लेकर गांव गांव प्रचार प्रचार किया जा रहा है ।
फालना । बाली उपखण्ड के भाटूंद मे गणपति विसर्जन को लेकर गांव में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए गुलाल उड़ाते हुए शोभा यात्रा में नृत्य के साथ गांव की गलियों से होते हुए परशुराम तालाब पर पहुचे एवं भरत महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रो के साथ गणपति महाराज की विशेष पूजा कर परशुराम तालाब में गणपति विसर्जन किया गया ।
फालना । श्री वरकाना जैन तीर्थ स्थल गोडवाड ओसवाल जैन समाज की राजधानी है इसके पांच साल में चुनाव होते है। गोडवाड जैन समाज के 72 गावो से ट्रस्ट मंडल प्रतिनिधि चुनकर वरकाना भेजते है हर गांव से प्रतिनिधि चुनकर आने के बाद अध्यक्ष और ट्रस्ट मंडल के चुनाव होते है अबकी बार बाली से नरेन्द्र परमार प्रतिनिधि चुनकर गए जो वरकाना ट्रस्ट मंडल चुनाव में खड़े हुए ट्रस्ट मंडल चुनाव में 32 प्रतियाशी चुनाव में खड़े हुए। जिसमे रमेश कोठारी पैनल से नरेन्द्र परमार सहित 18 सदस्य खड़े हुए। जिसमे नरेन्द्र परमार सहित 13 ट्रस्टी जीत कर आए। और अध्यक्ष के लिए रमेश कोठारी बिठुडा भारी मतों से जीते।
फालना । श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में श्री वैष्णोदेवी माता मंडल की लगातार 12 वीं यात्रा पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान से शुभारंभ हुई।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की यह यात्रा पांच दिवसीय 27 सितंबर से 2 अक्टूबर को समापन होगी। यात्रा में 41 गांवों के 71 सदस्य बंधुओ का समावेश है। यात्रा श्री चारभुजा नाथ की आरती के साथ गाजे बाजे के साथ प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण कर शुभारंभ हुई।
यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमृत परमार, वि हि प जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, रमेश कितावत, रमेश कोठारी, महिपाल राठौड़, महावीर सिंह देवडा, प्रमोद जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष चुन्नीलाल चौधरी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
शिव-पार्वती, कृष्ण-राधा की आकर्षक झांकियों ने मन मोहा
फालना । बाली में गणेश महोत्सव के दौरान प्रताप चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश नवयुवक मंडल के तत्त्वाधान में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है जहा पर एक शाम प्रताप चौक के राजा गणपति के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार श्याम पालीवाल एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना व गुरु वंदना से शुरुआत करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। वही नई प्रस्तुतियों के साथ मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली की ओर से आकर्षक राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियों के साथ गीतों पर शानदार नृत्य पेश किए गए। जो आकर्षण का केंद्र रहे। डांस कलाकार रवि बंजारा, पूजा राठौड उदयपुर ने जोरदार नृत्य कर तालिया बटोरी। मंच का संचालन प्रसिद्ध संचालक प्रवीण वैष्णव ने किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अमृत परमार, नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष इंदु चौधरी, पार्षद दिनेश माली, श्री गणेश नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली, मुख्य संरक्षक बाबूलाल माली, संरक्षक जयंतीलाल वैष्णव, नारायण चौधरी, कांतिलाल प्रजापत, मांगीलाल चौधरी, जीवाराम चौधरी, किकसिंह, प्रवीण सिंह, गुलाब सेन, विजय सेन, नरेश कुमार, अमित प्रजापत, मीठालाल, महेश भाटी, अमृत सीरवी, जगदीश माली, दिनेश सीरवी, नंदू सुथार, मदन पुरी, दिनेश सैन, उमाराम, रमेश चौधरी, बालू गर्ग सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थे।
अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली ने बताया कि भजन संध्या में नगर सहित आस पास के फालना, श्रीसेला, बोया, कोट बालियान, सेसली, पुनाडिया सहित विभिन्न गांवों के श्रोता व भक्तगण मौजूद थे।
मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली की ओर से आकर्षक राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कई कलाकारों की उपस्थित दर्शकों के मध्य से हुई जिनको दर्शक निहारते ही रह गए। कृष्ण के विभिन्न रूपों को दिखाया। नृत्य के दौरे फूलों की होली भी खेली गई। शिव और कृष्ण के विभिन्न रूपों को बताया गया।
फालना कनकराज सावंतराज लोढा स्कूल के पूर्व शारीरिक शिक्षक किशन लाल मेवाड़ा का शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक से सम्मानित होने पर एक दिवसीय फालना दौरे पर आए हुए थे । जहा फालना के गणमान्य नागरिकों, व्यापारीगण व स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ । अभिनंदन कार्यक्रम में धर्मवीर मेवाडा,पूनम गोयल, जितेन्द्र कलावंत, कुलदीप गोलेच्छा,अजय मित्तल, दिवाकर विशिष्ट,बालकिशन शर्मा, राकेश पूरी गोस्वामी, प्रियांशी गोयल, रुपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
फालना – स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुशंसा पर सेवा बस्ती शिवाजी नगर में एक प्राथमिक विद्यालय राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री से मिलकर स्वीकृत करवाया। विधायक ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि वहां पर फिलहाल अस्थाई रूप से टीन शेड लगाएं एवं कमरों का निर्माण कराया जाए।
विद्यालय स्वीकृत करवाने पर नगर पालिका अध्यक्ष ललिता शाह, स्थानीय पार्षद पकाराम, एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी और पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, ललित मालवीय नीलम सोनी, मदन सिंह फुलेश प्रजापत, रिजवाना सिलावट, भावेश गुर्जर, मुकनाराम, रवि चौधरी, पूजा चौधरी, रमेश मीणा, अशोक बावल, फालना गणमान्य माननीय नागरिक रामकिशोर गोयल, रमेश शाह, अमित मेहता, कुणाल पवार, रितेश सिंगल, भरत त्रिवेदी कुलदीप सिंह बग्गा, भोपाल सिंह गुर्जर जितेंद्र सिद्धावत जगदीश सोनी, महेंद्र तिवारी शिवलाल तिवारी नेहा तिवारी आदि लोगों ने आभार एवं खुशी जताई ।
फालना । राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय दौरे पर पाली रहे इस दौरान श्री रूप मुनि रजत गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में रूप रजत विहार में आयोजित अतिथि गृह वाचनालय के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने गौ माता, समाज व मानवता सेवा को समर्पित जैन बंधुओ का एवं आयोजित कार्यक्रम में पूरे मंच का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भारत मंच शिरोमणि ओमप्रकाश आचार्य द्वारा किए जाने पर सुयश अभिनंदन अवार्ड से सम्मान किया। ओम आचार्य एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी है जिन्होंने भगवा को धारण तो नही किया लेकिन बिना भगवा धारण करे ही आज देश भर में उनके सैकड़ों शिष्य बन गए है। उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी का परचम देश भर में फहराया है। ओमप्रकाश आचार्य पेशे से फालना में ही सरकारी विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता पद पर रहे है। आपने लगभग 40 से ज्यादा वर्षो पूर्व से मंच संचालन, उद्धघोषक के रूप में कार्य करना शुरू किया एंव आपकी लग्न मेहनत से अभी तक सम्पूर्ण भारत मे आपने अपनी आवाज का लौहा मनवाया है, आचार्य ने अपने शांत स्वभाव एंव मिलनसार व्यक्तिव के माध्यम से धीरे धीरे आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू किया एंव इसके बाद राष्ट्रपति भवन से भी मंच संचालन के लिए बुलावा आया । आचार्य ने अब तक दो बार तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल एंव एक बार रामनाथ कोविंद के समक्ष मंच संचालन करते हुए एक नया आयाम स्थापित किया है। आचार्य वर्तमान में जैन शासन के बड़े बड़े सन्तो के साथ संचालन करते हुए इस समुदाय में एक अलग छाप छोड़ी है ओर आज भारत सहित लगभग 15 देशों में आचार्य के चाहने वाले फेन्स फॉलोवर्स की संख्या भी लाखों में हैं, आचार्य जहाँ भी जाते हैं उनके चाहने वालो की भीड़ उन्हें घेरे हुए रहती है।
फालना । बाली नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो व गली मोहल्लों में श्री गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने गणेश प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं प्रताप चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश नवयुवक मंडल के तत्त्वाधन में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है।
श्री गणेश नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान रोजाना विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। वही एक शाम गणपति के नाम विशाल भजन संध्या 26 सितंबर मंगलवार की शाम को आयोजित की जाएगी। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार श्याम पालीवाल एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वही नई प्रस्तुतियों के साथ मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली की ओर से आकर्षक राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियों के साथ गीतों पर नृत्य पेश किए जाएंगे। डांस कलाकार रवि बंजारा, पूजा राठौड उदयपुर भाग लेगी। मंच का संचालन प्रसिद्ध संचालक प्रवीण वैष्णव द्वारा किया जाएगा।
पूजा अर्चना के अवसर पर मुख्य संरक्षक बाबूलाल माली, संरक्षक जयंतीलाल वैष्णव, नारायण चौधरी, कांतिलाल प्रजापत, मांगीलाल चौधरी, जीवाराम चौधरी, किकसिंह, प्रवीण सिंह, गुलाब सेन, विजय सेन, नरेश कुमार, अमित प्रजापत, मीठालाल, महेश भाटी, अमृत सीरवी, जगदीश माली, दिनेश सीरवी, नंदू सुथार, मदन पुरी, दिनेश सैन, उमाराम, रमेश चौधरी, बालू गर्ग एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।