राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र से इच्छुक प्रत्याशीयों की जिले मे ली बैठक

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से आगामी चुनाव को लेकर आज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने वाले इश्चुक प्रत्याशीयों की मीटिंग पाली संभाग मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। बाली विधानसभा क्षेत्र से बाबुलाल जी चौधरी द्वारा अपने क्षेत्र के जातिगत समीकरण से अवगत करवाया गया और आने वाले चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र भी पेश किया गया साथ ही नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौपी गयी।

कार्यक्रम में बाली विधानसभा से बाबुलाल चौधरी, रामलाल चौधरी, हीराराम चौधरी, दिनेश चौधरी, घीसाराम सीरवी, प्रकाश जांगिड़, तुलसाराम राठौड़, अरविंद जाट, गौरव राव, सुरेश चौधरी, नेनाराम चौधरी, प्रकाश चौधरी, उमाराम देवासी, देवाराम घांची,भैराराम गोयल, प्रकाश गोदारा, हितेश राठौड़ सहित पाली संभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाली वीआर कंसल्टेंसी के खिलाफ कार्रवाई और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की

फालना । बाली वीआर कंसल्टेंसी के द्वारा एलएलबी छात्र से फीस लेने के बावजूद एग्जाम नहीं दिलवाने व जमा फीस भी लौटाने पर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी व मेघवाल समाज 24 गांव युवा संस्थान के नेतृत्व में बाली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बाली उपखंड क्षेत्र के बीजापुर निवासी संजय पुत्र देवाराम मेघवाल ने जनवरी 2022 में एलएलबी द्वितीय वर्ष के लिए एडमिशन करवाया था। वह उसने उसकी फीस भी जमा करवा दी थी। इसी दौरान छात्र का एक्सीडेंट हो गया। इलाज के बाद ठीक होने पर वीआर कंसल्टेंसी के संस्थापक विनोद रांगी ने छात्र को कहा कि आपकी जगह दूसरे छात्र को बिठाने की बात कही। छात्र के ठीक होने के बाद भी द्वितीय वर्ष का एग्जाम नहीं दिलवाया। इसके बावजूद भी छात्र को तीसरे वर्ष के एडमिशन फीस भी वसूल कर दी। छात्र ने लगातार एग्जाम को लेकर बात की, लेकिन नहीं करवाया। वहीं, वी आर कंसल्टेंसी के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने बताया कि संजय पुत्र देवाराम भगवत यूनिवर्सिटी अजमेर में नियमित एलएलबी कोर्स में अध्यनरत है जिसकी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं हो चुकी है। परीक्षा परिणाम भी आ चुका है, मूल अंकतालिका भी उसके पास है। 2022 में संजय का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण यह द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं दे पाया तथा एक्सीडेंट के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा कोई भी द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। परीक्षा आयोजित होने पर परीक्षाएं कराई जाएगी व संजय की केवल प्रथम वर्ष की फीस जमा है। संजय विगत 1 वर्ष से यूनिवर्सिटी में भी पढ़ने के लिए नहीं जा रहा है।

दूदूनी में सर्व समाज ने समंदर हिलोरने की परंपरा निभाई, विधायक राणावत रहे मौजूद, ग्रामीणों ने किया स्वागत

 

फालना । बाली उपखंड क्षेत्र के दूदनी गांव में सर्व समाज की बहनों ने तालाब पर पूजन किया और समंदर हिलोरने की रस्म निभाई गई। रीति रिवाज से पंडितों ने पूजन करने के बाद सर्व समाज की बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना की। वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए ओर बहनो को अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद दिया ।

दुदनी गांव में करीब 25 साल बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्व समाज के सभी जाति की महिलाओं ने परम्पराओं का निर्वहन करते हुए पारंपरिक वेशभूषा और गहनों से सज-धज कर घर से सिर पर कलश लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने परिवार के साथ तालाब पर पहुंची। तालाब में महिलाओं ने भाई और परिवारों सहित वहां पर पहुंचे थे। जहां बारी-बारी से बहन-भाइयों ने (समंदर हिलोरा) तालाब पूजन की रस्म निभाई। इस परंपरा के अनुसार भाई-बहन तालाब के पास जाकर एक घड़े से पानी को हिलाते हैं और बहन-भाई को तालाब का पानी पिलाती है। जबकि, भाई बहन को चुनरी ओढ़ता है।

इस प्रथा को समंदर हिलोरना कहा जाता है। भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाई तो दोनों ने एक-दूसरे को तालाब का पानी पिलाया। दुदनी में सर्व समाज के सभी भाई-बहन इकट्ठे हुए और भाइयों ने बहन को लाल ओढ़नी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। वहीं, भाई ने बहन को और बहन ने भाई को तालाब का पानी भी पिलाया। वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें सबसे पहले बहनों ने तालाब की चार परिक्रमा लगाई। भाइयों ने तालाब के अंदर बहन के साथ खड़े होकर अपने हाथों से पानी पिलाकर उनका उपवास खुलवाया।

ऐसी मान्यता है कि भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए तालाब के पानी में मटका डालकर भाई और बहन उसे हिलाते हैं। इसे ही समंदर हिलोरा कहा जाता है। मटके में पानी भरने के बाद उसे सिर पर उठाया जाता है। इसके बाद परंपरा के तहत मटके का पानी भाई अपने हाथ से बहन को पिलाता है और बहन अपने पीहर और ससुराल में सुख समृद्धि और अपने भाई के लंबी उम्र की कामना भी करती है।

67 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षिय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता रा.उ.मा.वि. बेडल में हुई सम्पन्न

फालना । बाली उपखंड के रा.उ.मा.वि. बेडल मे 67 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षिय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । खेल संयोजिका एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अजु आदरा ने बताया कि कुल 37 विद्यालयों से 205 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। हर वर्ग से 5 बालक व बालिकाओं का चयन राज्य स्तर पर कुल 20 का हुआ।

19 वर्षिय बालक में स्वामी विवेकानंद रा.मा.वि सुमेरपुर प्रथम व रा.उ.मा.वि. सुमेरपुर द्वितीय 17 वर्षिय छात्र वर्ग में सेन्ट्रल एकडेमी नया हाउसिंग बोर्ड पाली प्रथम व द्वितीय स्वामी विवेकानंद रा.मा.वि. सुमेरपुर एवं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम महात्मा गांधी रा.वि कंटालिया, द्वितीय रा.उच्च.मा.वि. बेडल एवं 17 वर्षिय छात्रा वर्ग मे स्वामी विवेकानद रा.वि स्कूल सुमेरपुर प्रथम व रा.उ.मा.वि .सुमेरपुर द्वितीय रहे। विजेता व उपविजेता को ट्राफी व मोमेंटो देकर समान्नित किया गया ! समापन समारोह के बागसिंह रिटायर्ड प्रोफेसर, भागाशाह रघुनाथ, शा.शि व्याख्याता बलवीर सिंह के आतिथ्य मे समपन्न हुआ।

कार्यक्रम में शा.री कुन्दन सिंह, व्याख्याता ओटाराम चौधरी, गोविन्द गोपाल दवे, गणपत सिंह, व.अ. भीम सिंह ,श्रीमती सजिदा कुरेशी,श्रीमती कमला शर्मा , शंकर लाल, सन्तोष कंवर, महेंद्र सिंह देवड़ा, मोहन लाल ,श्रीमती शोभा राजपुरोहित, प्रवीण कुमार, रेखा शर्मा, श्रीमती रुकमणी , कनिष्ठ सहायक लच्छाराम प्रजापत की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कम्प्यूटर आपरेटर विनित बावल ,प.स.गजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, श्रीमती पुष्पा का भी सराहनीय सहयोग रहा।

फालना एसपीयू महाविद्यालय में स्वच्छता के साथ नो प्लास्टिक का दिया संदेश

फालना । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एस पी यू स्नात्कोतकर महाविद्यालय फालना में आज एनएसएस स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में  स्वच्छता अभियान चलाया गया। डॉ मगन लाल सोलंकी ने बताया की “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा जिसमें महाविद्यालय में स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा व्याख्यान कार्यक्रम भी होंगे, इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

इसके तहत आज स्वंयसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया और सिंगल यूज  प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर, खेल मैदान और पार्किंग स्थल के आसपास से लेकर नगर पालिका तक साफ- सफाई और कचरा इकट्ठा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनएसएस की ग्रुप लीडर भावना धवल, नर्मदा राजपुरोहित पंकज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहें ।

 

बाजार बिजनेस विज्ञापन

फालना चंद्र भोलेश्वर महादेव मंदिर मे गणपति जी की पालकी के साथ नगर मे निकाली परिक्रमा , विराजे गणपति बप्पा

फालना । फालना मे परम्परागत कई वर्षो से चंद्र भोलेश्वर महादेव मंदिर मे गणपति जी की पालकी एवं रेवाड़ी खुडाला स्थित मंदिर मे श्रद्धालुओं के द्वारा ढोल धमाको के साथ उत्साह देखने को मिला ओर नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए पुनः चंद्र भोलेश्वर महादेव मंदिर मे नगर की परिक्रमा लगाते हुए स्थापित की गई । ऐसी मान्यता हे की पालकी एवं रेवाड़ी के दर्शन कर पालकी के निचे झुक कर धोक लगाते है तो श्रद्धालुओं की दुआ जरूर पूरी होती है । सभी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना व आरती की गई ओर प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान खुडाला फालना के समस्त नगर वासी मौजूद रहे ।

विक्रमादित्य बने राजपुरोहित युवा महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष

फालना । राजस्थान प्रदेश राजपुरोहित महासभा प्रदेशाध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित ने अपनी कार्यकारीणी का विस्तार करते हुए बाली युवा राजपुरोहित महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट विक्रमादित्यसिंह राजपुरोहित बारवा को नियुक्त किया है ! पूर्व मैं छात्र नेता राजपुरोहित फालना कॉलेज में उपाध्यक्ष रहे वर्तमान मैं एनएसयूआई बाली ब्लॉक अध्यक्ष रहते सक्रिय राजनीति मैं अपना कार्य कर रहे हैं राजपुरोहित की युवा महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष बनने से राजपुरोहित समाज के नये युवाओ को संगठन से जोडकर शीघ्र अपनी कार्यकारीणी बनायेगें साथ ही समाज के संगठन मैं राजपुरोहित की नियुक्ति एक मील का पत्थर साबित होगी राजपुरोहित के ब्लॉक अध्यक्ष बनने से समाज मैं हर्ष की लहर छा गई !

बाली में आई माताजी के 608 वां अवतरण दिवस पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शोभायात्रा, भजन संध्या सहित प्रतिभावान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

फालना । बाली नगर में भादवी बीज के अवसर पर आई माताजी के 608 वां अवतरण दिवस पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि संत भंवर महाराज नारलाई के सानिध्य में हुआ। सीरवी समाज युवा समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने बताया कि सीरवी समाज व सीरवी आई जी युवा समिति के तत्वाधान में भादवी बीज के अवसर पर शनिवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही रविवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह सहित आई माताजी का भव्य वरघोड़ा व शोभायात्रा आईमाता वढेर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से हुए निकाला।

शोभायात्रा में 6 ट्रेक्टर में झांकियां, पुरुष गैर, बालकों की गैर, महिलाओं का गरबा करती हुई चल रही थी। कई महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा का जैकल जी मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। एक शाम आई माताजी के नाम भजन संध्या में मुख्य अतिथि संत भंवर महाराज नारलाई धाम के सानिध्य में भजनों का शुभारंभ हुआ। भजन संध्या में गायक कलाकार ओम भारती गोश्वामी, महेंद्र वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। दो दिवसीय आयोजन को लेकर 28 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित गया। जिसमें विभिन्न परिक्षाओं में 80 % से अधिक अंक या व्यवसायीक डिग्री प्राप्त करने वाली 39 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी भींडर चित्तौड़गढ़, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, भरत चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका बाली व अशोक गहलोत अध्यक्ष श्रीआईजी युवा समिति बाली, कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार व कोटवाल व जमाधारी सहित सीरवी समाज बाली उपस्थित रहे।

फालना में आगामी कार्यक्रमों को लेकर पुलिस चौकी मे सीएलजी बैठक हुई आयोजित , शहरवासियो से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

फालना । फालना पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्य, शांति समिति, पुलिस मित्र व व्यापार मंडल की मीटिंग सीआई महेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । जिसमे फालना थानाधिकारी अमराराम मीणा ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा व आगामी धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर शांतिपूर्ण व सौहार्द की भावना हेतु यह बैठक आयोजित की गई । जिसमे 22 सितम्बर को बाली उपखंड क्षेत्र व फालना मे यात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर मंदिरो व मज्जिदो की व्यवस्थाओ के बारे मे , यात्रा मार्ग पर चर्चा ,यातायात व्यवस्था , सभी तरह से शांति व्यवस्था बनी रहे सहित अन्य विषयो पर चर्चा की गई । इस बैठक मे सुरेश राजपुरोहित, कैलाश जोशी ,रतन सिंह, किशोर पवार, जितेंद्र कलावंत, शराफत अली, खुशाल सोलंकी, कीका राम चौधरी, हाजी लाल मोहम्मद, सुमेर सिंह,मो. शाकिर, अमित मेहता, रितेश अग्रवाल ,पूनम गोयल एवं पुलिस प्रशासन से सुरेंद्र सिंह ,प्रवीण पटेल , महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

अजमेर रेल मंडल के फालना रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

फालना । उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के फालना स्टेशन पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । पखवाड़े की शुरूआत  दिनाँक 16/09/2023 को रेलवे स्टेशन परिसर में सहायक मण्डल इंजीनियरिंग रामसिंह मीना द्वारा स्टेशन प्राँगण में सभी विभाग के सुपरवाइजरो एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर की गई।  दिनाँक 16.09.2023 को फालना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज कुमार मीणा, यातायात निरीक्षक मोजी राम,रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुशील परिहार,रेल पथ इंजीनियर अनिल बैरवा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की उपस्थिति में स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मियों, रेलवे सुरक्षाबल जवान, वेन्डरों सफाई कर्मियों  को स्वच्छता शपथ दिला कर की एवं यात्री जागरुकता के लिए जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे लगवाये गये साथ ही  स्टेशन पर यात्री जागरुकता के लिए स्टेशन अपने आस पास, गली मोहल्ले में गंदगी न करने और नही अन्य को करने दे व वर्ष में 100 घंटे श्रमदान करने हेतु संकल्प लिया ।