
फालना । फालना शहर के सुभाष रोड शंखेश्वर दर्शन बील्डिंग के सामने 25 नवम्बर 2023 शनिवार को शाम 8 बजे श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर श्री खाटू श्याम सेवा समिति के कार्यकर्ताओ के द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हे । वही समिति के रितेश अग्रवाल व रुपेश गुप्ता ने बताया की उदयपुर से प्रतिक माहेश्वरी एन्ड टीम के द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी ओर 56 भोग के साथ बाबा के दरबार को सजाया जायेगा एव केक काटकर आतिशबाजी कर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा । इसको लेकर समिति के महिला व पुरुष कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे हुए हे । ओर बाबा के भजन व जन्मोत्सव को लेकर फालना मे भक्तो का बढ़ा सहयोग मिल रहा हे ।
