Wednesday, December 3, 2025
Homeजुर्मफालना थानांतर्गत दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर ससुराल से निकाला ,...

फालना थानांतर्गत दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर ससुराल से निकाला , गैस सिलेंडर खोलकर रसोई में बंद कर मारने का किया प्रयास ,मामला दर्ज

दहेज के लिए विवाहिता को जान से मारने का प्रयास कर ससुराल से निकालने का मामला दर्ज फालना थाने में बुधवार रात को दर्ज हुआ है। पांचलवाडा निवासी सविता देवी की सात साल पहले मालारी सादडी में फुलचन्द पुत्र देवाराम के साथ हुई थी।

पीड़िता सविता देवी ने रिपोर्ट में बताया कि

27 अप्रैल 2016 को शादी में मेरे पिता

वनारामजी ने हैसियत के अनुसार शादी में

एक सोने की चैन (दो तोला) व एक सोने

की अंगूठी (एक तोला) व 51 हजार रुपए

उपहार स्वरूप दिए थे। शादी के बाद से ही

ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे

थे। पति और ससुराल आए दिन मारपीट कर दहेज में और रुपए लाने की मांग करते थे।

पहली बार प्रेग्नेंट होने पर ससुराल वालों के

कहने पर पति मुझे पीहर छोड़ गया। तब मैंने मजदूरी के 50 हजार रुपए दिए थे।

इसके बाद 11 दिसम्बर 2023 ने ससुराल वालों ने सिलेंडर की गैस खोलकर रसोई में बंद कर दिया ।

बचाने के लिए चिल्लाने पर देवर ने

गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इसके

बाद मारपीट कर दहेज में और रुपए नहीं

लाने पर घर से निकाल दिया। ससुराल वाले

जबरदस्ती मेरा बेटे ध्रुव को भी छीनना चाहते है ।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Slot Mines (1Win)

casino groningen

Lottolo Casino

error: Content is protected !!