विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशन में राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्षा डॉ रक्षा भंडारी ने पाली जिले में जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे भगवतीप्रसाद गुप्ता की पौत्री व फालना की बेटी व जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मालवीय नगर विधानसभा से पार्षद जयश्री गर्ग को मौजूदा टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष से जयश्री गर्ग को पार्टी में निष्ठावान व समर्पित भाव से कार्य को देखते हुए पार्टी ने प्रदेशाध्यक्षा डॉ रक्षा भंडारी की नवीन प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश महामंत्री की अहम जिम्मेदारी से पुरुस्कृत करते हुए पार्टी का सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए ।

उपरोक्त जानकारी छोटे भाई व पाली भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि बड़ी बहन जयश्री गर्ग लंबे समय से पार्टी में कार्य करते हुए पूर्व में भी मंडल व जिला स्तर रहते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश मंत्री व प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित भाजपा की राजस्थान सरकार में बाल अधिकार आयोग की सदस्या भी रह चुकी है ।

गर्ग को बधाई देने में भाजपा पाली जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत,मंडल अध्यक्ष व सरपंच जगदीश चौधरी सेसली, नगरपालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह,समाजसेवी अमित मेहता,फिरदौश सिलावट, भोपालसिंह गुर्जर, मुकेश सैन, कर्मवीर मेवाड़ा, रूपाराम चौधरी, सुजाराम चौधरी, फालना अग्रवाल समाज से महेंद्र गुप्ता, गगन गुप्ता एवम रामकिशोर गोयल, अनिल अग्रवाल, सुरेशचंद्र अग्रवाल, अशोक बंसल, प्रवीण गोयल, नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, रितेश अग्रवाल एवम उमेश शर्मा, हरीश सुथार, तेजराज सोनी, सुरेंद्रसिंह, आईदानसिंह राजपुरोहित, कुलदीपसिंह बग्गा, विश्वेन्द्रसिंह कुम्पावत, मनोज आइलानी, छोगसिंह पंवार, तनुज जायसवाल, सुखसिंह सोनिगरा, नरेंद्र बोहरा, शांतिलाल प्रजापत, प्रिन्सपालसिंह बग्गा,योगेश मेवाड़ा, लोकेश वैष्णव व अग्रवाल महिला मंडल ने भारी उत्साह के साथ सपना अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, पूनम गोयल, बीना गुप्ता, शकुंतला गोयल, शीला अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल ने गर्ग को बधाई संदेश भेजते हुआ शुभकामनाएं दी ।

वही भाजपा पदाधिकारियों में प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत,नरपतसिंह राजपुरोहित, जगदीश परिहार, घीसुलाल मेघवाल, मांगीलाल परमार, फुलेश प्रजापत, श्यामसिंह जोधा, गनी मोहम्मद, नेहा तिवारी आदि ने गर्ग को शुभकामनाएं प्रेषित करी ।