फालना कनकराज सावंतराज लोढा स्कूल के पूर्व शारीरिक शिक्षक किशन लाल मेवाड़ा का शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक से सम्मानित होने पर एक दिवसीय फालना दौरे पर आए हुए थे । जहा फालना के गणमान्य नागरिकों, व्यापारीगण व स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ । अभिनंदन कार्यक्रम में धर्मवीर मेवाडा,पूनम गोयल, जितेन्द्र कलावंत, कुलदीप गोलेच्छा,अजय मित्तल, दिवाकर विशिष्ट,बालकिशन शर्मा, राकेश पूरी गोस्वामी, प्रियांशी गोयल, रुपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।