Wednesday, December 3, 2025
Homeचुनावनगर पालिका खुडाला फालना में आए अविश्वास प्रस्ताव के बाबत चर्चा आज,...

नगर पालिका खुडाला फालना में आए अविश्वास प्रस्ताव के बाबत चर्चा आज, अध्यक्षा ललिता अपनी कुर्सी बचा पाती हे या नही


आज होगी वोटिंग 25 में से 19 पार्षदो ने कलेक्टर को सौंपा था पत्र

खुडाला फालना नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह अपने पद पर रहेगी या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा । वही बोर्ड की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित होगी आपको बता दे की पूर्व में 15 फरवरी को पालिका अध्यक्ष ललिता के खिलाफ हमारे 25 में से 19 पार्षदों ने 15 फरवरी को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को पत्र सौंपकर पद से हटाने की मांग की थी । जिस पर कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए 12 मार्च को बोर्ड बैठक के लिए आदेश किए थे ।
नगर पालिका खुडाला फालना में भाजपा का बोर्ड हे जोकि पालिका चुनाव में 8 भाजपा , 6 कांग्रेस ओर 11 निर्दलीय जीत कर पार्षद बने थे ।
भाजपा पार्षद के साथ निर्दलीयों ने मिलकर भाजपा बोर्ड का गठन किया था । लेकिन अब भाजपा के 5 बागी पार्षद जिसमें फूलेश प्रजापत ,मदन सिंह सांखला, नीलम सोनी ,दीपिका ,रिजवाना सिलावट और 10 निर्दलीय पार्षद जिन्होंने छोड़ा साथ उसमे गुलाब कवर,अशोक कुमार,प्रवीण मेवाड़ा, महेंद्र शर्मा,नवाराम मेघवाल,मांगीलाल भटनागर ,पकाराम ,रमेश मीना,ललित मालवीय,पूजा चौधरी हे वही कांग्रेस के ये पार्षद है अविश्वास के पक्ष में भरत चौधरी, श्रीपाल सिंह,आशा कुमारी, नीलम वछेता, गोपाराम यह शामिल है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Slot Mines (1Win)

casino groningen

Lottolo Casino

error: Content is protected !!