Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्य-शहरफालनाफालना में सुपर जोधाणा टैलेंट हंट सीजन 3 शो के ऑडीशन राउंड...

फालना में सुपर जोधाणा टैलेंट हंट सीजन 3 शो के ऑडीशन राउंड में दिखीं दमदार परफॉर्मेंस

राजवीर फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले व नोबल स्कूल फालना प्रजेंट सुपर जोधाणा टैलेंट हंट सीज़न-3 शो में डांसिंग सिंगिंग माॅडलिंग काॅम्पीटिशन का आडिशन राउंड रविवार को नोबल स्कूल फालना में हुआ । नोबल स्कूल के अनंत सिंह ने बताया कि इसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिये । कहीं सुर की बारिकियों तो कहीं डांस के जलवे तो कहीं अंग्रेजी म्युजिक पर आंखों में कांफिडेंस के साथ कदमताल करते नजर आये माॅडल ! इस शो में सिंगिंग, डांसिग और मॉडलिंग में कैटगरी में अपनी अपनी प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया ।

शो में अतिथि अधिश्री (ब्रांड एंबेसडर बाली ब्लाक बेटी बचाओ बेटी बचाओ) व जजमेंट में दीपक कुमार मेवाड़ा, सुनील गोयल (फैशन डिजाइनर) राजवीर सिंह मौंगस ने प्रतिभागियों को परखा इस राउंड में चयनित प्रतिभागी दूसरे एलीमिनेशल राउंड में अपनी परफॉरमेंस देंगे ! आयोजन राजवीर सिंह मौंगस ने बताया कि इस शो में राजस्थान के काफी जिलों में ऑडीशन होने वाले हैं कोट, फालना ,पाली, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर ऐसे 28 सिटी में बहुत जल्दी ऑडिशन होने वाले हैं । जहा ऑनलाइन आवेदन भी आप कर सकते हो हमारे इंस्टाग्राम पेज सुपर जोधाणा टैलेंट हंट पर कर सकते है इस शो का सेमीफाइनल राउंड फालना मे होगा !

राजवीर सिंह मौंगस ने बताया कि विनर प्राइस 21000 रुपये रखे गये है और विजेता बनने वालों को एल्बम साॅन्ग मूवी वेब सिरीज़ अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट में काम दिया जायेगा । इस अवसर पर विद्यालय के महेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल कुमावत, हिम्मत देवड़ा, विजय कुमावत ,विशाल कुमार, राधेश्याम साहू, प्रिया भाटी, आरती भाटी ,वंदना कंवर आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Slot Mines (1Win)

casino groningen

Lottolo Casino

error: Content is protected !!