Wednesday, December 3, 2025
Homeदेशडायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. वैष्णव सुमेरपुर मे लम्बे समय से नजदीकी गाँवों मे...

डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. वैष्णव सुमेरपुर मे लम्बे समय से नजदीकी गाँवों मे जाकर मरीजों को दे रहे हे अपनी सेवाएं , कहा – सही समय पर व उचित इलाज मेरी पहली प्राथमिकता

फालना । वेदांत हॉस्पिटल ,मेडिकल एण्ड हार्ट केयर सेंटर जोकि DYSP ऑफिस के सामने, जवाई बांध रोड, सुमेरपुर मे आया हुआ है । फालना पत्रकार रितेश अग्रवाल को डॉ. पी.डी वैष्णव ने बताया की वह सुमेरपुर मे लम्बे समय से मरीजों के प्रति सफलतम व विश्वनीय सेवाएं दे रहे हे जिस पर लोगो का बहुत विश्वास जग रहा हे ओर उनके पास दूर दूर से मरीज आते हे । उन्होंने अब स्वयं का वेदांत हॉस्पिटल ,मेडिकल एण्ड हार्ट केयर सेंटर भी सुमेरपुर मे खोला हे जहा मरीजों का विश्वास बखूबी मिल रहा हे । मरीजों के सफल इलाज व विश्वसनीय सेवाएं देने व स्नेह के लिए मे फालना अंकुर मेडिकल मे महिने का प्रत्येक बुधवार शाम 04 बजे से 05:30 बजे तक फालना मे एवं बाली नमन मेडिकल मे महिने का पहला व तीसरा बुधवार दोपहर 02:30 बजे से 04 बजे तक अपनी सेवाएं दूंगा । उन्होंने बताया की मेरी पहली प्राथमिकता मरीज मेरे लिए भगवान हे उनका पुरा ध्यान रखना एवं मरीजों को सही समय पर व उचित इलाज करना हीं मेरा उद्देश्य है । उन्होंने बताया की आजकल लोगो का खान पान सही नही हो रहा हे तेल से बनी चीजों को कम खाना व सलाद व फ़्रूट के साथ समय पर खाना खाना व पैदल चलना ओर व्यायाम करना बहुत जरूरी हे । ओर युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संकल्प लेना चाहिए । वही डॉ. पी.डी वैष्णव कंसल्टिंग फिजिशियन एण्ड कार्डियो डायबिटीज विशेषज्ञ है ओर हृदय रोग, डाईबिटीज, बी.पी., टी. बी. मलेरिया, टाईफाइड, डेंगू, अस्थमा, स्वास की तकलीफ, थाइराईड चर्म रोगउल्टी, दस्त, गठिया रोग, एड्स, पॉइजन, सर्पदंश, किड़नी बीमारी, मिर्गी तथा गंभीर असाध्य रोगों जैसे ईलाज के विशेषज्ञ है  । उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए जनता ने कई धार्मिक व सामाजिक जगहों पर सम्मानित भी किया है ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Slot Mines (1Win)

casino groningen

Lottolo Casino

error: Content is protected !!