Wednesday, July 24, 2024
Homeराज्य-शहरफालनाबाली मे श्री आई माताजी के 608 वे अवतरण दिवस पर 16...

बाली मे श्री आई माताजी के 608 वे अवतरण दिवस पर 16 सितम्बर को भजन संध्या एवं 17 सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा व प्रतिभा सम्मान समारोह

फालना । सीरवी समाज युवा समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की बाली आईं माताजी का दौ दिवसीय भादवी बीज समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे 16 सितम्बर को भजन संध्या एवं 17 सितम्बर को शोभा यात्रा एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा ।

आईं माता जी का भव्य वरघोडा शोभा यात्रा आईं माता बढेर से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जैकलजी मन्दिर प्रांगण में समापन समारोह किया जायेगा जिसमे सम्पूर्ण कार्यक्रम का आज अन्तिम रूप दिया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ सदगुरु श्री भंवर महाराज नारलाई धाम द्वारा एवं गायक कलाकार ओमभारती गोस्वामी महेंद्र वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा एक शाम आईं माता के नाम आयोजन किया जायेगा ।

वही वरगोडे में कलश यात्रा, गरबा, गैर नृत्य, रथ यात्रा सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां , ढोल-नगाड़े, बैंड पार्टी सहित तैयारियां को लेकर समिति अध्यक्ष अशोक कुमार गहलोत के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार कि अगुवाई में अलग अलग अलग कमेटियां बनाकर कार्य सोपे गये है।

इस दौरान पदाधिकारी ओटाराम परमार, भगाराम गहलोत, प्रकाश चौधरी, गणपत चौधरी, प्रेम सीरवी, भोलाराम राठौड़, जसाराम चौधरी, हिम्मतमल हाम्बड, घीसुलाल चौधरी ,मानाराम सौलंकी , गमनाराम मुलेवा, मुलाराम गहलोत, मदनलाल सीरवी, जगाराम सोलंकी, हेमाराम परमार, चुन्नीलाल देवडा, ताराराम सीरवी ,लखमाराम सीरवी ,जीवाराम चौधरी, श्रवण, विजय कुमार, लक्ष्मण सीरवी ,उमाराम, पुराराम सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज आईजी युवा समिति के पदाधिकारी सदस्य गण तैयारियां में जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!