Wednesday, July 24, 2024
Homeराज्य-शहरफालनाबाली मे ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र 103 वाँ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर...

बाली मे ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र 103 वाँ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर एक हुआ आयोजन ,30 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन

280 मरीजों ने करवाई आंखों की जांच, दवाइयों का किया वितरण

फालना । बाली नगर के ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के तत्वाधान में एस. एम. ज्वैलर्स परिवार मुंबई बाली कनियाबेन पुखराज संघवी की पुण्यतिथि पर व ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू द्वारा संचालित ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड सहित जिला अंधता निवारण समिति पाली के सानिध्य में 103 वाँ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें सुबह से केंद्र पर मरीजों की भीड़ नजर आई।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पूजा अर्चना के साथ किया। राणावत ने समय समय पर ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन करने की महत्ती आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा की मरीजों की सेवा करना मनुष्य का परम ध्येय व कर्तव्य है। क्योंकि मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। इससे पूर्व विधायक का साफा व मालाओं से भव्य स्वागत किया।

केंद्र संचालिका बीके स्नेहा बहिन ने बताया कि आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। नेत्र शिविर में आंखों के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने लोगो के नेत्रों की जांच और उपचार किया।

शिविर में सुबह से शाम तक 280 मरीजों ने अपनी आंखों का ईलाज करवाकर शिविर का लाभ लिया। साथ ही चिकित्सकों ने 30 मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए चयनित किया। जिनका आबूरोड में निःशुल्क ऑपरेशन होगा। बीके दीप्ति बहिन ने अतिथियों व चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!