मुक प्राणियों की सेवा में नोबल संस्थान आई आगे

बाली के सेणा गांव के पास टेकरी पर फंसे हुए बंदरों के लिए 101 किलो केले नोबल स्कूल के अभ्युदय सिंह, कुलदीप सिंह,महेंद्र सिंह और अनंत सिंह के द्वारा पहुंचाए गए। विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से 2 दिन पूर्व वायरल हुई खबर के अनुसार अभी 3 महीने तक करीब 300 बंदर टेकरी पर फंसे रहेंगे नोबल स्कूल के डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह ने इस हेतु गोड़वाड़ के नागरिकों से विनम्र विनती की है कि मूक प्राणियों के लिए सेवा का भाव दर्शाते हुए अपना अपना सहयोग देते हुए इन मुक प्राणियों की प्राण रक्षा के लिए आगे आए राहत सामग्री बेड़ा पहुंचने के लिए नोबल स्कूल में संपर्क किया जा सकता है

बाली में हुई साहित्य प्रेमियों की गोष्ठी,साहित्यिक माहौल पुनर्जीवित करने पर हुई गंभीर चर्चा

फालना । बाली में बीते शनिवार तहसील पुस्तकालय में चर्चित साहित्यकार आशा पांडेय ओझा के सानिध्य में साहित्य प्रेमियों की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बाली में सुप्त पड़े साहित्यिक माहौल को पुनर्जीवित करने पर गंभीरता से विचार किया गया।
माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण पश्चात शुरू हुई गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्य प्रेमियों ने इस सम्बन्ध में अपने रचनात्मक सुझाव रखें एवं नई पीढ़ी को साहित्य एवं किताबों से पुनः जोड़ने पर जोर दिया। गोष्ठी में तय किया गया कि नियमित मासिक गोष्ठीयों का आयोजन किया जाए एवं छात्र-छात्राओं को साहित्य से जुड़ने एवं पुस्तकें पढ़ने को प्रेरित किया जाए ताकि पुस्तकालयों में सहेजे गए ज्ञान के खज़ाने का सही उपयोग हो सके.गोष्ठी का समापन रचनाकारों द्वारा सुनाई गई रचनाओं से हुआ । गोष्ठी में डॉ माधोसिंह इंदा, रतन सिंह पुनाड़िया,सुलेमान टांक,राघव पाण्डेय, अशोक बी पुनमिया,जितेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सूत्रधार,विजय चौधरी,सुरेश गोस्वामी, सोमप्रसाद साहिल,देवेंद्र कुमार भारूंदा एवं जितेंद्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे ।

 

 बेटे ने हड़पे मां के 53 लाख रुपए, मां बोली – बैंक में जमा करवाने गई थी, बेटा रुपयों से भरा बैग छीन भागा,         

फालना । 60 साल की एक वृद्धा ने अपने ही बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसमें बेटी की शादी के लिए रखे 53 लाख रुपए और गहने हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पाली जिले के फालना के मस्जिद वाली गली में रहने वाली 60 साल की वृद्धा कमला देवी पत्नी केसाराम मेवाड़ा ने 27 सितम्बर को फालना थाने में अपने 48 साल के बेटे दिनेश पुत्र केसाराम मेवाड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 10 फरवरी 2023 को दिनेश ने कहा कि शादी में रानी जाना है। इसलिए घर में रखे रुपए बैंक में जमा करवा देते है ताकि पिछले किसी तरह की अनहोनी न हो। ऐसे में उसने अलमारी में अपने पति की कमाई के रखे 39 लाख और टीचर बेटी हर्षिता की कमाई के 14 लाख रुपए सहित कूल 53 लाख रुपए एक बैग में भरे और पोते गौरव के साथ फालना के दी पाली सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक गई। बैंक में रुपए जमा करवाने के लिए खड़ी थी। इतने में बेटा दिनेश मेवाड़ा आ गया। आरोप है कि दिनेश ने बैग देने को कहा मना किया तो छीनकर भाग गया वह भी पीछे भागी चिल्लाई तो चौराहे पर सुरेन्द्रसिंह नाम का पुलिसकर्मी मिला। उसे सारी बात भी बताई तो उसने पीछा कर उनके बेटे दिनेश मेवाड़ा को पकड़ा और फिर घर का मामला होने की बात कहते हुए छोड़ दिया। रिपोर्ट में बताया कि घटना को लेकर उन्होंने अपने छोटे बेटे रोहित को कॉल किया। वह उन्हें घर लेकर गया लेकिन उनके बेटे दिनेश मेवाड़ा ने उन्हें घर में नहीं आने दिया और न ही 53 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

अलमारी में पड़े है 8-9 रुपए और गहने

रिपोर्ट में वृद्धा ने बताया कि अलमारी में 8-9 लाख रुपए पड़े है। इसके साथ ही उनके और बेटी हर्षिता और बहू के गहने भी पड़े है लेकिन उसे भी उनका बेटा दिनेश दबाकर बेठा है। रिपोर्ट में बताया कि बेटी की 28 साल की बेटी हर्षिता की शादी के लिए उनके पति ने यह रुपए जमा किए थे। फर्जी साइन कर बैंक से रुपए निकालने का भी आरोप लगाते हुए वृद्धा ने दी रिपोर्ट मे उनके छोटे बेटे रोहित का मुंडारा स्थित एमजीबी बैंक में एकाउंट है। इस घटना से पहले 6 फरवरी 2023 को फर्जी साइन कर दिनेश पुत्र गौरव ने 2 लाख 92 हजार 741 रुपए भी निकाल लिए।हल्की धारा में पुलिस ने किया मामला दर्ज इस पूरे मामले में फालना पुलिस की कार्रवाई भी संदेह के घेरे में है। रिपोर्ट में वृद्धा ने बेटे पर रुपयों से भरा बैग छीनकर ले जाने, घर से बेदखल करने, गहने और रुपए हड़पने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने इसको लेकर कोई धारा में मामला दर्ज नहीं किया। महज धारा 448 की धारा में मामला दर्ज किया है। मामले में अधिवक्ता लादूराम मेवाड़ा ने बताया कि पीड़ित ने जो रिपोर्ट दी। उस आधार पर धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। महज IPC की धारा 448 लगाई गई है। जो जमानती धारा है। अनाधिकृत रूप से घर में घुसने की जो महज मामला दर्ज करने की खानापूर्ति की गई। मामले में फालना पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह ने कहा कि  मां-बेटे में सम्पति का झगड़ा है। इसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

प्रदेश मे अग्रसैन कल्याण बोर्ड के गठन पर समाज ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया !

फालना :- राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्रवाल समाज की ओर से पूर्व मे आयोजित राज्य की राजधानी जयपुर मे अग्र-महाकुम्भ के दौरान उठाई गई आवाज़ व व्यापारियों की मुलभूत सुविधाओं को लेकर अग्रसैन कल्याण बोर्ड गठन करने के साथ अनेकों मांगे रखी थी जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत व राज्य मे मंत्री सुभाष गर्ग ने बुधवार देर शाम को अग्रसैन कल्याण बोर्ड के गठन करने की घोषणा करी जिससे राज्य भर मे अग्रवाल समाज मे भारी उत्साह रहा ओर समाज की ओर से राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया ।
फालना अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामकिशोर गोयल ने कहा की हम समाज के सभी अग्रबंधु राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए गोयल ने कहा की बोर्ड के गठन से समाज के कल्याण के किये अनेकों प्रकार की योजनाएं बनाई जाएगी व वर्तमान मे जारी योजनाएं मे बदलाव होते हुए शैक्षिणक व आर्थिक व्यवस्था मे भारी बदलाव होंगे । इस दौरान फालना अग्रवाल समाज से सचिव सुरेशचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अग्रवाल सम्मेलन के जिला सदस्य गिरीश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, युवा अध्यक्ष प्रवीण गोयल, महिला अध्यक्ष पूनम गोयल, राकेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अशोक बंसल, नवीन अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, रुपेश गुप्ता आदि ने अग्रवाल समाज की ओर से राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया ।

फालना पुलिस थाने मे विजन 2030 के संबंध में ऑनलाइन मीटिंग हुई आयोजित

पुलिस थाना फालना मे सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी अमराराम मीणा के सानिध्य में आयोजित की गई । बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विजन 2030 दस्तावेजो को जारी करने हेतु ऑनलाइन कार्यक्रम के आयोजन के दौरान फालना थाना में होमगार्डो की शीघ्र नियुक्ति करने, प्रत्येक गांव को शहर से जोडने के लिए राजस्थान रोडवेज बस सेवा नियमित शुरू की जाये। फालना थाने मै नये आवासीय क्वाटर्स बनाये जाये सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सभी अपने सुझाव दिये ! इस दौरान समाजसेवी सुरेश राजपुरोहित बारवा, जितेन्द्र कलावंत , पदमाराम मीणा, प्रवीण पटेल,राखी चौहान, आसुराम, पूनम चंद बिश्नोई, गौरव मीना, करण कुमार, नाथूराम, लखनलाल, खुशीराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

निजी विद्यालयों के जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह का हुआ सफल आयोजन

फालना । निजी विद्यालयों का जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह बाली तहसील के उदय बाल विद्या मंदिर नाना में निजी शिक्षण संघ बाली के सानिध्य में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा कि  विद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देकर शिक्षित व समृद्ध समाज का निर्माण कर  शिक्षक राष्ट्र निर्माण  में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

शिक्षाविद महेन्द्रसिंह कर्णावत ने कहा कि वर्तमान समय में निजी विद्यालयों की स्थिति बहुत गंभीर है हमे आपस में एकजुट होकर व साथ मिलकर आने वाली चुनौतियों से निपटना होगा। आने वाला समय में जो बदलाव हो रहे हैं शिक्षा नीति में जो परिवर्तन आ रहे हैं इसका अध्ययन करके उसके अनुसार चलना पड़ेगा कैलाशचंद्र शर्मा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन संघ अजमेर ने निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की व विश्वास दिलाया कि स्कूल संचालकों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।

 

गिरिराज खैरवाल प्रदेश समन्वयक पेपा राजस्थान ने ज़िले के समस्त स्कूल संचालकों से आह्वान किया कि एकजुट होकर प्रदेश सरकार से अपने अधिकारों की माँग रखने पर ही सफलता मिल सकती है। प्रदीप दवे जिला अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान विकास समिति पाली, के एन भारती अध्यक्ष वेल्फेयर सोसायटी जालोर, मदनलाल वर्मा उपाध्यक्ष स्कूल क्रांति संघ झालावाड़, नरपत सिंह शेखावत पूर्वअध्यक्ष स्कूल संघ जोधपुर,कृष्ण कुमार शर्मा पूर्वजिलाध्यक्ष पाली,जयशंकर त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पाली, महेश शर्मा संरक्षक बाली ने भी संस्थाप्रधानों को संबोधित किया। 

ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह भाटी ने प्रदेश स्तर के निजी संस्थाओं के नेताओं से कहां की प्रदेश स्तर पर संगठनों को एक होकर काम करना चाहिए जिससे कि हमारी फूट का फायदा सरकार लेती हैं जिसका जवाब दे सकें। दूरस्थ जिलों से तहसीलों से स्थानीय जिले से ब्लॉक से पधारे संचालकों को धन्यवाद दिया।

निजी शिक्षण संघ बाली तहसील के सचिव मांगीलाल परमार बताया कि अध्यक्ष प्रतापसिंह भाटी के नेतृत्व मैं जिलाध्यक्ष प्रदीप दवे के सहयोग से निजी विद्यालयों का जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह बाली तहसील के नाना क़स्बे में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश स्तर के शिक्षाविद् व वक्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में निजी शिक्षण संघ बाली की समस्त कार्यकारिणी सहित पन्नालाल माली अध्यक्ष सुमेरपुर, मोहनसिंह राजपुरोहित अध्यक्ष देसूरी, कानाराम किर अध्यक्ष पाली,जसवंतसिंह अध्यक्ष मारवाड़ जंक्शन, गोपाराम पटेल अध्यक्ष रोहट सहित पाली ज़िले से सैकड़ो स्कूल संचालकों ने भाग लिया।

डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. वैष्णव सुमेरपुर मे लम्बे समय से नजदीकी गाँवों मे जाकर मरीजों को दे रहे हे अपनी सेवाएं , कहा – सही समय पर व उचित इलाज मेरी पहली प्राथमिकता

फालना । वेदांत हॉस्पिटल ,मेडिकल एण्ड हार्ट केयर सेंटर जोकि DYSP ऑफिस के सामने, जवाई बांध रोड, सुमेरपुर मे आया हुआ है । फालना पत्रकार रितेश अग्रवाल को डॉ. पी.डी वैष्णव ने बताया की वह सुमेरपुर मे लम्बे समय से मरीजों के प्रति सफलतम व विश्वनीय सेवाएं दे रहे हे जिस पर लोगो का बहुत विश्वास जग रहा हे ओर उनके पास दूर दूर से मरीज आते हे । उन्होंने अब स्वयं का वेदांत हॉस्पिटल ,मेडिकल एण्ड हार्ट केयर सेंटर भी सुमेरपुर मे खोला हे जहा मरीजों का विश्वास बखूबी मिल रहा हे । मरीजों के सफल इलाज व विश्वसनीय सेवाएं देने व स्नेह के लिए मे फालना अंकुर मेडिकल मे महिने का प्रत्येक बुधवार शाम 04 बजे से 05:30 बजे तक फालना मे एवं बाली नमन मेडिकल मे महिने का पहला व तीसरा बुधवार दोपहर 02:30 बजे से 04 बजे तक अपनी सेवाएं दूंगा । उन्होंने बताया की मेरी पहली प्राथमिकता मरीज मेरे लिए भगवान हे उनका पुरा ध्यान रखना एवं मरीजों को सही समय पर व उचित इलाज करना हीं मेरा उद्देश्य है । उन्होंने बताया की आजकल लोगो का खान पान सही नही हो रहा हे तेल से बनी चीजों को कम खाना व सलाद व फ़्रूट के साथ समय पर खाना खाना व पैदल चलना ओर व्यायाम करना बहुत जरूरी हे । ओर युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संकल्प लेना चाहिए । वही डॉ. पी.डी वैष्णव कंसल्टिंग फिजिशियन एण्ड कार्डियो डायबिटीज विशेषज्ञ है ओर हृदय रोग, डाईबिटीज, बी.पी., टी. बी. मलेरिया, टाईफाइड, डेंगू, अस्थमा, स्वास की तकलीफ, थाइराईड चर्म रोगउल्टी, दस्त, गठिया रोग, एड्स, पॉइजन, सर्पदंश, किड़नी बीमारी, मिर्गी तथा गंभीर असाध्य रोगों जैसे ईलाज के विशेषज्ञ है  । उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए जनता ने कई धार्मिक व सामाजिक जगहों पर सम्मानित भी किया है ।

 

लोढा स्कूल फालना की मेजबानी में 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17/19 वर्ष छात्र छात्रा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

फालना । एस.पी.यू.जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17/19 वर्षीय छात्र/ छात्रा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका खुङाला फालना की अध्यक्षा श्रीमति ललिता रमेश शाह के मुख्य आतिथ्य व सीबीईओ बाली श्री परबत सिंह राठौङ की अध्यक्षता मे हुआ। विद्यालय के खेल प्रभारी अभिमन्यु सिंह दहिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 से 6 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगी, जिसमें पाली जिले के 14 विद्यालयो के 69 खिलाङी अपना प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा व जैनाचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वरजी महाराज साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति ललिता रमेश शाह अध्यक्षा नगर पालिका खुडाला-फालना, अध्यक्ष परबत सिंह राठौङ सीबीईओ ब्लॉक बाली, पुखराज सोलंकी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी स्कूल खुङाला व प्रतियोगिता पर्यवेक्षक, एस.पी.यु.जैन शिक्षण संघ के सह सचिव अशोक परमार, हेमन्त राणावत व अंकित राठौड़, सह कोषाध्यक्ष विपिन चौधरी, सीईओ डा.सुरेशचंद्र अग्रवाल , एसपीयू कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा तथा विधायक प्रतिनिधि रमेश शाह ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर मंच की शोभा बढाई।


सभी अतिथियो का माला, शाल व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला ने अपने उद्बोधन मे सभी अतिथियो, शिक्षा विभाग अधिकारीयो, दल प्रभारीयो व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा देकर नए रिकॉर्ड कायम करने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन मे सीबीईओ ब्लॉक बाली परबत सिंह राठौड ने सभी खिलाडियो से निशानेबाजी के गुर साझा किये व रामचरितमानस के उदाहरण से आलस्य को त्यागने का सुझाव दिया।


मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी तथा ध्वजारोहण कर सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक जितेन्द्र कलावंत के निर्देशन में विद्यार्थियों ने ऑर्केस्ट्रा पर मधुर संगीत व राष्ट्रगान बजाकर वातावरण को ऊर्जावान कर दिया। तत्पश्चात सभी अतिथियो की मौजूदगी मे एस.पी.यु. स्कूल प्रांगण मे शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन टीकमाराम सोलंकी ने किया। डिप्टी हेडगर्ल दिव्या जैन, डिप्टी हेडबॉय खुश परमार, स्काउटस, अध्यापिका रेखा शर्मा, पूनम गोयल,शिप्रा गुप्ता, ज्योति परिहार विपिनपाल सिंह, दिलीपचंद, दिवाकर वशिष्ठ व मोहम्मद फिरोज ने आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग किया।

महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर फालना रेलवे स्टेशन पर समस्त कर्मचारियों एवं नोबल स्कूल की तरफ से किया श्रमदान

फालना । महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर फालना रेलवे स्टेशन पर समस्त कर्मचारियों एवं नोबल स्कूल की तरफ से श्रमदान किया गया । इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक श्यामलाल मीणा , स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज कुमार मीणा, यातायात निरीक्षक मोजी राम मीणा ,रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुशील परिहार, जूनियर इंजीनियर प्रेम सिंह, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स उप निरीक्षक रमेश सीरवी एवं कांस्टेबल महेंद्र बायला के साथ-साथ नोबल स्कूल के महेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, लक्ष्मण भाटी ,सिमरन गुप्ता व श्वेता सहित लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में श्रमदान किया एवं प्लेटफार्म पर रैली का आयोजन किया एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए यात्रियों को जागरूक किया ।

RLP ने आगामी विधानसभा चुनाव व सत्ता संकल्प यात्रा को लेकर बैठक की आयोजित

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष माधुराम चौधरी के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव व सत्ता संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई है । जिसमें दिनांक 6/10/2023 बाली विधानसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल कि सभा बाली के किला मैदान मे आयोजित होगी । सत्ता संकल्प यात्रा सुमेरपुर से बाली विधानसभा में प्रवेश होगी । जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई । युवाओं के द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किये गये।
इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, पार्षद भैराराम गोयल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पी.पी.घांची, फुआराम राइका, कांतिलाल सुथार, हितेश राठौड़, विजयपाल, सुरेश हुड्डा, छगन, सुरेश, जगदीश, कांतिलाल, मांगीलाल माली, पुनाराम, हीराराम, रामलाल चौधरी, लालचंद राणा , प्रेम चंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।