डॉ.व्यास दम्पति की तृतीय पुण्यतिथि पर फालना शहरवासियो ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ किया याद

फालना । फालना मे व्यास हॉस्पीटल नहीं बल्कि गौडवाड का एक भव्य मंदिर था यही बात आज सभी शहर वासियो के मुख से निकलती हे की हॉस्पिटल मे जाते ही मरीज ठीक होकर लौटते थे भगवान का दुसरा रूप डॉ के.के.व्यास व डॉ किरण व्यास थी । जब भी इलाज के लिए या आपसी मिलन के लिए जाते तो उनकी हंसमुखता,मधुर वाणी से मरीज का आधा दुःख वही दूर हो जाता था आधा दवाई लेते हुए या यू कहूँ कि एक कल्पवृक्ष गौडवासियों ने खो दिया हैं ।

हे ईश्वर ऐसी महान पुण्य आत्मा को चिर शांति प्रदान करे वे हमेशा हमारे सब के ह्नदय में बसे रहेगें ऐसी अमर आत्मा को शहरवासियो ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए उनके नेक ओर अच्छे व दिलो मे निवास करने वाली बातो को याद किया जो हमेशा हि दिलो मे रहेगी जिसको खुडाला फालना का हर एक व्यक्ति कभी नहीं भूल सकता ।

इस दौरान अपनी नम आँखो से ठा.अभिमन्यु सिंह फालना गांव, रामकिशोर गोयल, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रमेश शाह, सुरेश राजपुरोहित, संभव जैन, रितेश अग्रवाल, सरपंच जगदीश चौधरी, अनिल अग्रवाल,सुरेशचंद्र अग्रवाल,अंकित राठौड़, रोहित राज तिवारी, अनंत नारायण सिंह, महेंद्र धोका,दिलीप जोशी, महिपाल सिंह आकड़ावास, जीतेन्द्र कलावंत, अविनाश अग्रवाल, देवेंद्र सिद्धावत, कुणाल पवार,ललित मालवीय, मनीष गुर्जर, जीतेन्द्र सिद्धावत, सुरेश दमामी,सुख सिंह खंगारोत,राजीव अग्रवाल, ओमप्रकाश गौड़,फुलेश प्रजापति,प्रवीण गोयल इत्यादि लोगो ने श्रद्धांजलि देते हुए याद किया ।

पुनाडिया आंगनवाड़ी पर ओलंंपिक खेल का आयोजन

फालना । बाली के निकटवर्ती गांव पुनाड़िया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनाड़िया के समन्वित आंगनबाड़ी केंद्र पुनाड़िया में आंगनवाड़ी ओलंपिक का आयोजन किया गया।आंगनबाड़ी सहायिका किरण कुमारी ने बताया कि शाला पूर्व शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आंगनवाड़ी ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी पर नामांकित बच्चो द्वारा बाधा दौड, रिले दौड़ व अन्य क्षेत्रीय खेलों का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चो द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। प्रतियोगिता में मेंटर टीचर मंजू लाम्बा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चो के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती है।कार्यक्रम में संस्था प्रधान विनोद जोशी, मेंटर टीचर मंजू लाम्बा, सहायिका किरण कुमारी, धर्मपाल सरेल, कृष्णपालसिंह, अरविन्दपुरी, दुष्यंत कुमार, मनोहर सिंह राठौड़, हंजा देवी, कन्या देवी आदि मौजूद रहे।

 

शिवतलाव में आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चो ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

फालना । बाली उपखंड के शिवतलाव में आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर कविता व्यास ने बताया कि बाली, कोट बालियान, पुनाडिया, शिवतलाव, करणवा, बारवा आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के ओलंपिक खेल में अलग-अलग गतिविधियों जैसे  रस्सा कस्सी, दौड़ जैसे अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस मौके पर शिवतलाव में पूर्व प्रधान गुलाब कंवर, शर्मिला कवर, जगदीश सिंह, प्रमिला, घिसी देवी सहित ग्रामीण मौजूद थे। 

फालना एसपीयू महाविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 7 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

फालना । एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय  एसपीयू महाविद्यालय में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनआईआईटी के सहयोग से आईसीआईसीआई बैंक हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ,  जिसमें एनआईआईटी कि सुश्री आयुषी जॉय द्वारा साक्षात्कार लिए गए| प्रभारी डॉ युधिष्ठिर शर्मा ने बताया कि इस साक्षात्कार में महाविद्यालय के 24 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से 7 छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के दौरान किया गया | चयनित छात्रों को  शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्लेसमेंट कार्यक्रम छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए अति आवश्यक है, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार हमेशा प्रयासरत रहेगा।

दानवरली ग्राम में समुदाय संचालित जल सुरक्षा योजना का आयोजन

फालना । बाली उपखंड के ग्राम पंचायत बेरडी के राजस्व गांव दानवरली में सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल व ग्राम सेवक सुनीत कुमार के निर्देशन में जल सुरक्षा योजना कार्यशाला 16 अगस्त से 18 अगस्त 2023 तक तीन दिवशीय  कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमे गांव के 63 लोग भाग लिए। कार्यशाला की शुरुआत सी. एम. एफ. टाटा ट्रस्ट व वन ड्रॉप संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।  जल सुरक्षा करने के लिए समुदाय की समझ व योजना क्रियान्वयन में सहभागिता महत्वपूर्ण होगी।

साथ ही बताया पानी की बचत के लिए खेती बाड़ी के तौर तरीका में तकनीक का इस्तेमाल जैविक खेती पर जाना होगा । तीन दिन की कार्यशाला में दानवरली गांव का जल बजट बनाकर समुदाय के साथ काम किया जाएगा। कार्यशाला में सी.एम.एफ संस्था से हेमाराम , ललिता उपस्थित रहे। कार्यशाला में शीला कुमारी, पेपी बाई, बादली बाई, लसी बाई, सरमी बाई, पवनी बाई, धनी बाई, सीमा बाई, हिराराम, रताराम, कानाराम , भूराराम, नंगाराम,लासाराम व गांव के समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।

भाटूंद मे आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने की तैयारी शुरू

फालना  ।  बाली उपखंड के भाटूंद गाँव मे सार्वजनिक स्थानो  एवं गांव की गलियों में आवारा गाय घूमने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है  तथा ग्रामीणों द्वारा पंचायत को ज्ञापन देने के बाद पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर बताया कि सात दिन में गाय मालिकों ने गाय को घर में नहीं बांधा तो सभी गाय गौशाला में भेज दी जाएगी । सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी ने बताया कि गांव में कहीं गाये घूम रही है तथा लोगो को चोटिल कर चुके है  लोग  गायो को  बाहर गांव की गलियों में आवारा छोड़ देते हैं तथा  सात दिन मे यदी खुद कि गाय लोगो ने नहीं बांधी तो वह सभी गाय गौशाला में भेज दी जाएगी।

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित       

फालना । बाली अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित हुआ । अधिवेशन में मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे थे । कार्यक्रम में संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने भी शिरकत की। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आधी आबादी को पूरा हक के लिए महिला शक्ति के विशाल अधिवेशन में राजस्थान महिला कांग्रेस कि अध्यक्षा श्रीमती राखी गौतम के नेतृत्व में सभी प्रदेश पदाधिकारी ने भाग लिया ।

बाली से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा कवंर ने पदाधिकारियों के साथ अधिवेशन में भाग लिया। अधिवेशन में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के संकल्प पत्र मेरा बूथ मेरी जिम्मेदारी , कांग्रेस कि जीत मेरी प्रतिज्ञा का विमोचन भी किया गया।

करणी सेना के जिलाध्यक्ष सोनिगरा ने नाडोल ट्रस्ट के नवीन अध्यक्ष उचियारड़ा का किया स्वागत

फालना । करणी सेना के जिला अध्यक्ष मदन सिंह सोनीगरा धनी तहसील बाली जिला पाली ने नाडोल ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर करणसिंह उचियारड़ा का जोधपर मे अभिनंदन किया।

वही अध्यक्ष सोनिगरा ने बताया कि श्री राज राजेश्वरी माता आशापुरी पाट संस्थान ट्रस्ट नाडोल के करणसिंह उचियारड़ा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर करणी सेना की तरफ से बहुत बहुत बधाई देते हुए स्वागत किया। 

फालना रेल्वे स्टेशन से विहिप, बजरंगदल व मातृशक्ति बाली के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा रवाना

जय श्री राम के जयघोष लगाते कार्यकर्ता

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए देश के नोजवानों ने अपने बलिदान की आहुति देकर पुनप्रतिष्ठित किया । इतिहास साक्षी है की उस प्रयत्न के कारण से कठिन परिस्थितिया और आतंकी हमलों के बावजूद भी लाखो लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे है। ठीक उसी तरह 2005 में बजरंगदल ने बाबा बूढा अमरनाथ यात्रा का संकल्प लिया वर्ष 2006 में अमरनाथ भूमि आंदोलन में राष्ट्रद्रोहियों और उनके संरक्षक और राजनेताओ को झुकने के लिए विवश कर दिया। ऐसी परिस्थिति में बाबा बूढा अमरनाथ यात्रा को और अधिक सफल बनाकर हम राष्ट्र विरोधीयो के मंसूबो को विफल कर सकते है। जो नही चाहते है कि जम्मू कश्मीर भारत का अंग बना…

हम सबको मिलकर इस चुनोतियाँ को स्वीकार करना है। इस पवित्र अभियान में सहयोग कर बाबा बर्फानी व बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन कर पुण्य कमाना है। इस यात्रा में जाने वाले सभी यात्रियों को भगवा दुपट्टे से सभी का सम्मान किया व फल वितरण कर सभी को सम्मानपूर्वक जैकारों के साथ जम्मूतवी ट्रैन से रवाना किया गया।

इस मौके पर सन्तोष शर्मा, मोहन कुमावत, प्रवीण भाई परिहारिया, हरीश परमार, सवाराम गवारिया, रमेश बिरावत, दलपत मेवाड़ा, लालाराम गरासिया, मातृशक्ति कमलेश मेडम, मिना सोनी, दुर्गावाहिनी से प्रांजल सैन, भूमिका राव, हेतल सैन, खुशी सहित अन्य बहिने व बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बाली जैकलजी मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक एव मंगल गीत भजन गाते हुए खुशहाली की करी कामना

फालना । बाली मे दुसरे श्रावण के दुसरे सोमवार को लेकर जैकलजी मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक एवं महिलाओं ने मंगल गीत भजन प्रस्तुत किए गए एवं भक्तगणों ने फुल मालाओं नारियल जयकारों संग महन्ता की व महाआरती कर खुशाहाली की कामना की। इस मौके पर महिला वर्ग व युवा वर्ग सहित घीसुलाल सौलंकी, मोटाराम परमार,जोधाराम सेणसा, नथाराम सौलंकी,पुराराम, दिपाराम , कुपाराम परमार, जसाराम, पुनाराम सीरवी सहित इत्यादि लोगो ने भाग लिया । यह जानकारी सीरवी समाज के खेताराम महाराज समाज सेवी एवं मिडिया प्रभारी बाली गौडवाड ने दी ।