फालना मे श्री खाटू श्याम विशाल भजन संध्या कल शनिवार को ,धूमधाम से मनाया जायेगा बाबा का जन्मोत्सव

फालना । फालना शहर के सुभाष रोड शंखेश्वर दर्शन बील्डिंग के सामने 25 नवम्बर 2023 शनिवार को शाम 8 बजे श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर श्री खाटू श्याम सेवा समिति के कार्यकर्ताओ के द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हे । वही समिति के रितेश अग्रवाल व रुपेश गुप्ता ने बताया की उदयपुर से प्रतिक माहेश्वरी एन्ड टीम के द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी ओर 56 भोग के साथ बाबा के दरबार को सजाया जायेगा एव केक काटकर आतिशबाजी कर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा । इसको लेकर समिति के महिला व पुरुष कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे हुए हे । ओर बाबा के भजन व जन्मोत्सव को लेकर फालना मे भक्तो का बढ़ा सहयोग मिल रहा हे ।

भाजपा को विधानसभा चुनाव में विजय दिलाने एवं महिलाये को आगे आने का दिलाया संकल्प – श्रुति कंवर ,फालना महिला कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

फालना । बाली विधानसभा चुनाव के फालना मुख्य कार्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ललिता रमेश शाह के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा महिला कार्यकर्ताओ की चुनाव के दौरान विशेष विषयो पर साधारण बैठक आयोजित की गई । इस दौरान बाली विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत की धर्मपत्नी श्रीमती श्रुति कंवर, सुश्री श्रेया कुंवर बाईसा, भंवर मुदित राज सिंह राणावत के फालना मुख्य कार्यालय मे आगमन पर अध्यक्षा शाह व मंडल अध्यक्ष नेहा तिवारी के नेतृत्व मे महिला मोर्चा की कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो द्वारा मुह मीठा करवाते हुए माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । एव भाजपा को विजय दिलाने का संकल्प लिया गया । एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को बताकर जागृत करने को कहा । इस दौरान सुशीला चौधरी बाली विधानसभा संयोजक एवं महिला मोर्चा सेवाडी मंडल अध्यक्ष पुष्पा भाटी जिला परिषद सदस्य सेवाडी , पार्षद नीलम सोनी, रजनी कुमावत, रेखा नागर, पूनम त्रिवेदी, ममता शर्मा , सविता मालवीय इत्यादि महिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।

फालना में वरिष्ठ नागरिकों का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित, अध्यक्ष बोले- 8 सालों से हो रहा आयोजन, हर साल वरिष्ठ नागरिक जुड़ रहे

फालना । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना खुडाला के तत्वाधान में धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज आदि पावन त्योहारो को सुख शांतिपूर्ण मनाने के उपलक्ष में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन चंदन होटल फालना में अध्यक्ष गोपालसिंह चौहान के सानिध्य में संपन्न हुआ। समारोह में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों ने एक दूसरे के गले मिलकर शुभकामनाएं प्रकट की एवं आने वाले चुनाव की दिनांक के दिन सभी को अवश्य मतदान करने के लिए सभी ने शपथ ग्रहण की और दूसरों को भी मतदान देने के लिए जागरूक करने की प्रेरणा दी।

इस दौरान मंच संचालन करते हुए सचिव कैलाश जोशी ने जवानी से संबंधित गीत पेश कर एवं प्रवक्ता चंपालाल भाटी ने बुढ़ापे से संबंधित कविता सुनाकर वरिष्ठ नागरिकों की खूब तालियां बटोरी। डॉ. कन्हैयालाल शर्मा, अरुणभाई चौधरी, रामकिशोर गोयल, डाॅ. सुरेशचंद्र अग्रवाल आदि ने त्योहारो का महत्व बताते हुए भाईचारा बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण मनाये जाने पर अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में अल्पाहार की व्यवस्था खुशीराम बोहरा जैन की ओर से रखी गई।

इस अवसर पर कुलदीपसिंह बग्गा, मानसिंह देवड़ा, नारायणलाल मीणा, लक्ष्मीचंद बोहरा, नैनसिंह पंवार, चरणजीत सिंह बग्गा, ताराचंद भाटी, कुंदनलाल जोशी, एडवोकेट कमल श्रीमाली, महेंद्र धोका, शरद देव, महेंद्र बल्दोटा, तुलसीभाई जैन, हस्तीमल कंसारा, हरिमोहन शर्मा, खुशीराम बोहरा जैन, मोहनलाल सांखला, मांगीलाल वैष्णव, नंदूभाई मेवाड़ा, सुमेरसिंह मेड़तिया, मांगीलाल सुथार, पुखराज वैष्णव, गणपतसिंह राव, भंवरसिंह चौहान, सोहनदास वैष्णव, नूर मोहम्मद, टीवी बचलानी,डूंगरसिंह गहलोत, ओगाराम गहलोत, जसराज परमार, जाकिर हुसैन, देवीसिंह गहलोत, रतनसिंह, सुखाराम गर्ग, इंद्रजीतसिंह, नारायणलाल गर्ग एवं भारी संख्या में गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

अमित शाह का रथ बिजली के तारों से टकराया, बाल-बाल बचे केंद्रीय गृहमंत्री ,सड़क के ऊपर झूल रही थी लाइन ,बड़ा हादसा टला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बाल-बाल बचे। सभा स्थल की ओर जाते समय गृहमंत्री का रथ ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को तोड़ता हुआ आगे बढ़ा। तेज चिंगारी के साथ तार नीचे सड़क पर आ गिरा। रथ को फौरन रोका गया और अमित शाह को दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया गया। हादसा नागौर के परबतसर में हुआ। फिलहाल किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री सकुशल अपनी सभास्थल तक पहुंच गए थे।

नीचे लटक रहे थे तार

मंगलवार शाम करीब 4:20 बजे परबतसर (नागौर) के बिडियाद गांव से चौपाल कर (छोटी सभा) कर गृह मंत्री रथ पर सवार हुए। उन्हें परबतसर के गणेश मंदिर स्थित सभास्थल तक जाना था। वहां से करीब एक किमी आगे आकर डंकोली मोहल्ले में रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली लाइन से टकरा गया। मोहल्ले में तार नीचे लटक रहे थे।

दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया

बिजली लाइन से चिंगारियां उठने कुछ आगे जाकर रथ को रोका लगीं। गया। काफिले में शामिल नेता और सुरक्षाकर्मी दौड़कर रथ तक पहुंचे। उन्होंने अमित शाह को सुरक्षित कार में बैठाया और सभास्थल की ओर रवाना हुए। हादसे के करीब एक घंटे बाद तक पूरे इलाके की बिजली बंद रखी गई। तत्काल डिस्कॉम (बिजली विभाग ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर, शाम करीब पौने पांच बजे अमित शाह सभास्थल पर पहुंचे। मंगलवार को शाह ने सबसे पहले कुचामन, मकराना और अंत में परबतसर में सभा को संबोधित किया। परबतसर में भाजपा प्रत्याशी मान सिंह के लिए वोट मांगे। शाह ने परबतसर से मान सिंह को जिताने का आह्वान करते हुए कहा 3 साल में परबतसर के हर गांव में नल से जल पहुंचा देंगे।

फालना मे भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बीजेपी प्रत्याशी राणावत के विजय का दिलवाया संकल्प

फालना । पाली जिले के बाली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है । जिसके तहत खुडाला फालना पालिका शहर में बाली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत के फालना मुख्य चुनावी कार्यालय का सोमवार को संतो के सानिध्य मे भारत माता, मामाजी मंदिर व माताजी की पूजा अर्चना कर उद्घाटन हुआ । ओर पधारे हुए सभी संतो व मंचासीन पदाधिकारियों का माला, शॉल व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। वही भाजपा प्रत्याशी राणावत के साथ पूर्व सांसद पुष्प जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार ,नरपत सिँह राजपुरोहित चुनाव संयोजक,मनोज शर्मा चुनाव प्रभारी ,पलिका अध्यक्षा श्रीमती ललिता रमेश शाह, मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कार्यालय का उद्घाटन किया ।

वहीं बैठक में सभी ने कार्यकर्ताओं को बाली भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलवाया । वहीं इस मौके पर भाजपा की बैठक भी आयोजित हुई ,बैठक में भाजपा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को मजबूत करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आव्हान किया । वही कार्यकर्ताओ को भाजपा प्रत्याशी को जीताने का संकल्प दिलवाया । साथ ही  इस अवसर पर सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प भी लिया।

बाली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने क्या कहा सुनिए…

सोमवार को फालना के मुख्य कार्यालय पर उद्घाटन  कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा है कि बाली विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से बाली में छठी बार विजयी पताका लहराएगी। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि बाली विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है। कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है ।

जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने कहा की बड़ी संख्या में टोली बनाकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ओर बूथ को मजबूत करने की बात कही । ओर कहा की बाली की विजय के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है ।

इस दौरान रामकिशोर गोयल, रमेश शाह ,भोपाल सिंह गुर्जर ,पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, कुलदीप बग्गा, गिरीश अग्रवाल ,रुपाराम सुथार, जितेंद्र सिद्धावत,  बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी , पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल ,सरपंच करण सिंह राजपुरोहित,छोग सिंह, मदन वर्मा , मंडल महामंत्री कर्मवीर मेवाड़ा ,अनिल सिंह खंगारोत ,शंकर मेघवाल, नरेश चौधरी,रुपेश गुप्ता, सुमेर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष फूलेश प्रजापत, रहीम टांक, सत्तार सिलावट ,नवल कुमावत, खुशाल सैन, जीतेन्द्र कलावंत, जगदीश सोनी ,मदन सिंह, जोधाराम चौधरी, पार्षद नीलम सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष नेहा तिवारी, रजनी कुमावत, रेखा नागर, पूनम त्रिवेदी, ममता शर्मा , सविता  मालवीय, रेखा सोलंकी सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एव् सभी मोर्चो के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बाली में नामांकन पत्रों की हुई जांच, एक प्रत्याशी का फॉर्म हुआ रिजेक्ट, 9 नवंबर तक होगी नाम वापसी

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज मंगलवार को एसडीएम ऑफिस में प्रत्याशियों के नामांकन की जांच की गई। जांच के बाद एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन तक 17 जनो ने 25 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गई। जिसमें प्रत्याशी सुल्तान सिंह द्वारा आम आदमी पार्टी से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। मगर आम आदमी पार्टी का सिंबल नही मिलने के कारण सुल्तान सिंह का नामांकन पत्र रिजेक्ट हो गया।

अब 16 उम्मीदवार मैदान में पुष्पेंद्र सिंह (भाजपा), बद्रीराम जाखड़ (कॉग्रेस), लालसिंह (आप), हेमंत कुमार (बहुजन समाज पार्टी), नेनाराम (भारत आदिवासी पार्टी), बाबुलाल (भारतीय नव क्रांति),मुगलाराम (बीटीपी), शैलेश मौसलपुरिया (आजाद समाज पार्टी), गोविंद कुमार(निर्दलीय), बाबुलाल (निर्दलीय), मानाराम (निर्दलीय), मोहित (निर्दलीय), विक्रम कुमार (निर्दलीय), शेषाराम बावरी (निर्दलीय), शैलेन्द्र सिंह चौहान (निर्दलीय), हितेश कुमार (निर्दलीय) अब मैदान में है।

राजपुरोहित विकास संघ फालना की ओर से हुआ आयोजन, होनहार स्टूडेंट्स का किया सम्मान, भामाशाहों से विकास में योगदान देने की अपील

फालना राजपुरोहित विकास संघ फालना में प्रतिभावान विद्यार्थियों का 17वां सम्मान समारोह मुख्य अतिथि राजपुरोहित समृद्धि परिषद मुंबई के अध्यक्ष हुकमसिंह खीचन के सानिध्य में संपन्न हुआ। राजपुरोहित विकास संघ फालना के मंत्री अरविंद सिंह पराखिया के अनुसार इस वर्ष समारोह में कुल 190 प्रतिभाओं का सम्मान कर प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। संस्था अध्यक्ष मुकेशसिंह सोनाना ने अब तक किए गए विकास कार्य की जानकारी देकर भामाशाहों से निवेदन कर विकास के लिए आगे आने के लिए कहा। साथ ही नव निर्मित लाइब्रेरी कक्ष के बारे में बताया।

इस दौरान अतिथि दशरथसिंह वारका, मोहन सिंह बाड़वा, बाबूसिंह मादा, पूर्व उपखंड अधिकारी शैतान सिंह खेरवा के साथ ही समारोह की अध्यक्षता समारोह के सौजन्यकर्ता भामाशाह मुकेशसिंह देवी सिंहजी मोहराई ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर मूलसिंह श्रीसेला, भंवर सिंह लांपी, जितेंद्रसिंह चांचोड़ी, प्रेमसिंह मांडीगढ़, गुमानसिंह खिंवाड़ा, करणसिंह पातावा, श्रवणसिंह सांवलता, जगदीशसिंह नाडोल, नरपत सिंह श्रीसेला, इंदरसिंह निंबाड़ा, नारायणसिंह बारवा, हरिसिंह शिवतलाव, नारायण सिंह सेसली, जसराज शिवतलाव, भोपालसिंह ढालोप, कन्हैयालाल सांडेराव, जालमसिंह पुनाडिया, सुरेशसिंह बारवा, जगदीशसिंह मादा, जयसिंह रानीगांव, सुमेरसिंह ढारिया, सुमेरसिंह आंकदड़ा, अशोक सिंह सोकड़ा, भंवर सिंह श्रीसेला, हरिसिंह बोया, प्रेमसिंह सांडेराव, रूपसिंह फालनागांव, रूपसिंह सेसली द्वारा बहुमान किया वह स्मृति सिंह भेंट किया। समारोह का मंच संचालन पूर्व शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह पराखिया द्वारा किया गया समारोह पश्चात सहभोज का भी आयोजन हुआ।

फालना में प्रशासन और व्यापार संघ की बैठक आयोजित, दीपावली के त्योहार को लेकर हुई चर्चा, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

फालना में उद्योग व्यापार संघ व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आज पुलिस थाना परिसर में दीपावली त्योहार को लेकर आयोजित हुई।

थाना अधिकारी सीआई महेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी आने वाले दीपावली के त्योहारों को लेकर आप सभी व्यापारी दुकानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था अपने स्तर पर सही तरीके से करें। ताकि आपकी ‘दुकान में आने नागरिकों के खड़े रहने की जगह मिल सके। जिससे आपको भी उसका फायदा मिले।

व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एवं शहर में पुलिस की समुचित गश्त व्यवस्था एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ शहर में कैमरा की माकूल व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर सीआई खींची ने पूर्ण आश्वासन

देकर कहा कि शहर में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी रहेगी।

इस अवसर पर श्याम सिंह जोधा, अनिल सिंह खंगारोत, जगदीश सोनी, डूंगर सिंह भाटी, अमर सिंह, देवेंद्र सिद्धावत, प्रितपाल सिंह छाबड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

बाली में बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त मतदान का दिया संदेश, असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने की अपील की

विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए मंगलवार को बाली में एएसपी हर्ष रतनू और पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में थानाधिकारी और बीएसएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । इस दौरान लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही।

मंगलवार को फ्लैग मार्च बाली पुलिस थाने से शुरू हुआ जो रंजन चौराहा, पृथ्वीराज चौक, होली चौक,मैन बाजार होते हुए प्रताप चौक, शहर की मुख्य गलियों से होते हुए वापस बाली थाने पहुंचा।

आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। इसी के तहत मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। अधिकारियों ने सभी पुलिस जवानों चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया आगामी चुनाव के मद्देनजर शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करने, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड पर निगरानी कर कड़ी सुरक्षा करने, वह संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ कर उनपर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने वाले और जमानत पर चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

फालना में विहिप, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा भव्य शौर्य संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ आयोजित

फालना । फालना मे विहिप, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा भव्य शौर्य संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम विजयादशमी पर्व पर पथ संचलन आयोजित किया गया वही संचलन में बहिनों की संख्या करीब 250 रही ओर संचलन आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, खुड़ाला फालना से प्रारम्भ होकर फालना मैन चौराहा होते हुए झटपटिया हनुमानजी मन्दिर, नेहरू कॉलोनी, दादावाड़ी रोड़ होते हुए आदर्श विद्या मन्दिर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ । 

साथ ही पथ संचलन की सम्पूर्ण तैयारियां दुर्गा वाहिनी की बहिनें भूमिका सिंह, नेहा तिवारी, प्रांजल सैन, गुंजन नाथावत, लक्षिता मेवाड़ा व खुशी शर्मा द्वारा की गई । जोकि संचलन फालना के मुख्य मार्गो से निकला व जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई जिसका नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया । वही दुर्गाए सफेद सलवार सूट व केसरिया चुन्नी व मातृशक्ति केशरिया साड़ी पहने नजर आई ।

अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति जिला बौद्धिक प्रमुख प्रियम्वदा मीणा, कार्यक्रम अध्यक्षा जिला कार्यवाहिका अमिता गोलेच्छा व मुख्य अतिथि ललिता शाह नगरपालिका अध्यक्षा उपस्थित रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत ने की ओर इस दौरान जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया,जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत खीवन्दी, बजरंग दल से जगदीश सोलंकी, खुशवंत भाटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।